दिल्ली पुलिस के SHO की जुबानी लाल किले पर ‘तांडव’ की कहानी, जब खौफ के मंज़र से सहमी राजधानी

Farmers Protests: दिल्ली में गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर किसानों ने ट्रैक्टर परेड (Tractor Parade) निकाली और इसमें जो कुछ हुआ उससे पूरा देश शर्मसार है. किसानों ने दिल्ली के कई इलाकों में हंगामा और तोड़फोड़ किया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2021 5:03 PM

Delhi Police के घायल SHO PC Yadav की जुबानी Lal Qila Violence की कहानी | Prabhat Khabar

Farmers Protests: दिल्ली में गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर किसानों ने ट्रैक्टर परेड (Tractor Parade) निकाली और इसमें जो कुछ हुआ उससे पूरा देश शर्मसार है. किसानों ने दिल्ली के कई इलाकों में हंगामा और तोड़फोड़ किया. लाल किले (Lal Qila) से देश को शर्मसार करने वाली तसवीरें और वीडियो भी सामने आई. उपद्रवियों ने लालिकले के एंट्री प्वाइंट को बर्बाद कर दिया. मशीनों से लेकर बैरिकेड्स में भी जबरदस्त तोड़फोड़ की. घटना में घायल वजीराबाद एसएचओ पीसी यादव (Wazirabad SHO PC Yadav) की जुबानी सुनिए खौफ के मंज़र की कहानी.

Next Article

Exit mobile version