नक्सल प्रभावित क्षेत्र चांडिल का दाराकोचा फॉल कुछ यूं आकर्षित करता है लोगों को

झारखंड को उसके प्राकृतिक सौंदर्य और असीमित पर्यटन स्थलों के लिए जाना जाता है जहां जंगल, पहाड़, झरनों, मंदिरों के साथ-साथ कई जगह है जो अपनी सौंदर्यता से लोगों को अपनी और आकर्षित करती है. ऐसा ही एक टूरिस्ट प्लेस है सरायकेला के चांडिल स्थित दाराकोचा फॉल (जलप्रपात). सरायकेला जिला मुख्यालय से लगभग 50 किमी और चांडिल प्रखंड मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र दाराकोचा गांव में स्थित है दाराकोचा जलप्रपात.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2021 12:56 PM

नक्सल प्रभावित क्षेत्र चांडिल का दाराकोचा फॉल, कुछ यूं आकर्षित करता है लोगों को | Prabhat Khabar

झारखंड को उसके प्राकृतिक सौंदर्य और असीमित पर्यटन स्थलों के लिए जाना जाता है जहां जंगल, पहाड़, झरनों, मंदिरों के साथ-साथ कई जगह है जो अपनी सौंदर्यता से लोगों को अपनी और आकर्षित करती है. ऐसा ही एक टूरिस्ट प्लेस है सरायकेला के चांडिल स्थित दाराकोचा फॉल (जलप्रपात). सरायकेला जिला मुख्यालय से लगभग 50 किमी और चांडिल प्रखंड मुख्यालय से करीब 30 किमी दूर अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र दाराकोचा गांव में स्थित है दाराकोचा जलप्रपात. देखिए पूरी खबर…

Next Article

Exit mobile version