Cyclone Yaas Update: बंगाल और ओडिशा हाई अलर्ट पर, ‘यास’ की तबाही से बचने की तैयारी

Cyclone Yaas Update: 26 मई को आने वाले चक्रवाती तूफान यास से बचने की तैयारियां जोरों पर है. बचाव के लिए बंगाल और ओडिशा के राज्य सरकारों के साथ साथ केंद्र सरकार ने भी कमर कस ली है. इसके साथ एनडीआरएफ की टीमें भी मुश्तैद हैं. पश्चिम बंगाल में उच्च जोखिम वाले 6 जिलों की पहचान की गई है. इनमें उत्तर और दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली और पूर्व और पश्चिम मिदनापुर शामिल हैं . इन जिलों के हर ब्लॉक में तीन हाई टेंशन और तीन लॉ टेंशन गैंग होंगे. जो तत्काल बचाव करेंगे. विशेषज्ञों की मानें तो पिछले ढाई सालों में यह तीसरा मौका होगा, जब बंगाल में शक्तिशाली तूफान आयेगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2021 1:48 PM

Cyclone Yaas Update: बंगाल और ओडिशा हाई अलर्ट पर, ‘यास’ की तबाही से बचने की तैयारी

Cyclone Yaas Update: 26 मई को आने वाले चक्रवाती तूफान यास से बचने की तैयारियां जोरों पर है. बचाव के लिए बंगाल और ओडिशा के राज्य सरकारों के साथ साथ केंद्र सरकार ने भी कमर कस ली है. इसके साथ एनडीआरएफ की टीमें भी मुश्तैद हैं. पश्चिम बंगाल में उच्च जोखिम वाले 6 जिलों की पहचान की गई है. इनमें उत्तर और दक्षिण 24 परगना, हावड़ा, हुगली और पूर्व और पश्चिम मिदनापुर शामिल हैं . इन जिलों के हर ब्लॉक में तीन हाई टेंशन और तीन लॉ टेंशन गैंग होंगे. जो तत्काल बचाव करेंगे. विशेषज्ञों की मानें तो पिछले ढाई सालों में यह तीसरा मौका होगा, जब बंगाल में शक्तिशाली तूफान आयेगा. देखिए पूरी खबर…

Next Article

Exit mobile version