Jharkhand: कल मारी थी गोली जिसे, CRPF जवानों ने खून देकर बचाई उस नक्सली की जान

सीआरपीएफ के कांस्टेबल ओमप्रकाश यादव और संजीव कुमार ने मुठभेड़ में घायल नक्सली मुकेश हेसा को अपना खून दिया है. नक्सली चाईबासा में मुठभेड़ में घायल हो गया था.

By SurajKumar Thakur | May 29, 2020 8:54 PM

Jharkhand: कल मारी थी गोली जिसे, CRPF जवानों ने खून देकर बचाई उस नक्सली की जान

झारखंड के चाईबासा में सीआरपीएफ के 2 कांस्टेबल ने उस घायल नक्सली की जिंदगी बचाई है जो कल तक इनके जान का प्यासा था. इन दोनों कांस्टेबलों ने घायल नक्सली को अपना खून देकर उसे नया जीवन दिया है. सीआरपीएफ के कांस्टेबल ओमप्रकाश यादव और संजीव कुमार ने मुठभेड़ में घायल नक्सली मुकेश हेसा को अपना खून दिया है.