भारत में हर दिन 40 हजार के करीब केस, कई देशों में कोरोना की चौथी लहर शुरू, हमारे लिए कितनी बड़ी टेंशन?

Coronavirus Latest Update: भारत में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच कई देशों में चौथी लहर शुरू हो गई है. दूसरी तरफ भारत में कोरोना के रोज संक्रमित होने वालों के आंकड़े लगातार 40 हजार के आसपास बने हुए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2021 4:47 PM

Corona के Delta Variant ने बढ़ाई चिंता, कई देशों में COVID-19 की Fourth Wave शुरू | Prabhat Khabar

Coronavirus Latest Update: भारत में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंकाओं के बीच कई देशों में चौथी लहर शुरू हो गई है. दूसरी तरफ भारत में कोरोना के रोज संक्रमित होने वालों के आंकड़े लगातार 40 हजार के आसपास बने हुए हैं. इन सब पर बात करने से पहले आपको बताते हैं भारत में कोरोना संक्रमण की लेटेस्ट रिपोर्ट क्या कहती है. शनिवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संक्रमण के डेटा को जारी किया. इसके मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना संक्रमण के कुल 41 हजार मामले सामने आए हैं. वहीं, 37,000 से ज्यादा मरीज रिकवर भी हुए हैं और 593 मरीजों की जान चली गई.

Next Article

Exit mobile version