Corona high alertसंभल जाएं, 18 राज्यों में मिला ‘डबल म्यूटेंट’ वैरिएंट, 24 घंटे में 53 हजार से ज्यादा केसेस

देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. क्योंकि कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे. महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो संक्रमण के नए मामलों में इन राज्यों की भागीदारी 77.44 फीसदी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2021 12:00 PM

Corona high alert संभल जाएं,18 राज्यों में मिला 'डबल म्यूटेंट' वैरिएंट I Corona second wave in india

देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. क्योंकि कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे. महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो संक्रमण के नए मामलों में इन राज्यों की भागीदारी 77.44 फीसदी है. देश में लगातार 15वें दिन कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटे में देश में पूरे 53 हजार 476 केस दर्ज हुए हैं, वहीं 251 मौते हुई हैं. वहीं, देश में डबल म्यूटेंट वैरिएंट भी मिला है.

Next Article

Exit mobile version