Congress Crisis: टूटती कांग्रेस में ‘खामोश’ गांधी परिवार, जितिन के बाद सचिन का अगला नंबर?

Congress Crisis: उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले कांग्रेस के युवा चेहरे और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद का बीजेपी में राहुल गांधी के लिए झटके से कम नहीं है. राहुल गांधी की चौकड़ी में एक नाम जितिन प्रसाद का भी था. उनके पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तो जितिन प्रसाद को छोटा भाई बताते हुए बीजेपी में उनका स्वागत किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2021 5:30 PM

Congress Crisis: Jitin Prasada के बाद Sachin Pilot के हाथ में दिखेगा BJP का कमल | Prabhat Khabar

Congress Crisis: उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले कांग्रेस के युवा चेहरे और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद का बीजेपी में राहुल गांधी के लिए झटके से कम नहीं है. राहुल गांधी की चौकड़ी में एक नाम जितिन प्रसाद का भी था. उनके पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने तो जितिन प्रसाद को छोटा भाई बताते हुए बीजेपी में उनका स्वागत किया है. हालांकि, मध्यप्रदेश कांग्रेस के ट्वीट से नया बखेड़ा हो गया है. इस ट्वीट में जितिन प्रसाद को कूड़ा लिखा गया. बाद में ट्वीट तो डिलीट कर दिया गया. कांग्रेस के अंदर जारी खींचतान और भी सामने आ चुकी है. अब, राजस्थान में सचिन पायलट गुट से लेकर पंजाब तक में पार्टी में नाराजगी की खबरें आने लगी है. फतेह किट घोटाले में घिरी अमरिंदर सरकार को घर में ही चुनौती मिल रही है.

Next Article

Exit mobile version