VIDEO: चमोली आपदा और ऋषि गंगा प्लांट, एक ऐसा पावर प्रोजेक्ट जो हमेशा से विवादों में रहा घिरा

Chamoli Glacier Video: देवभूमि उत्तराखंड के ऋषिगंगा में जल प्रलय के कारण 174 लोगों के लापता होने की खबर है. 7 फरवरी को आए जल प्रलय ने लोगों को विचलित कर दिया. आपदा के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. लापता लोगों की शिनाख्त की जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2021 6:58 PM

Uttarakhand के Chamoli में आपदा से Rishi Ganga Power Project बर्बाद होने का मतलब | Prabhat Khabar

Chamoli Glacier Video: देवभूमि उत्तराखंड के ऋषिगंगा में जल प्रलय के कारण 174 लोगों के लापता होने की खबर है. 7 फरवरी को आए जल प्रलय ने लोगों को विचलित कर दिया. आपदा के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है. लापता लोगों की शिनाख्त की जा रही है. टनल में फंसे करीब 35 मजदूरों को बाहर निकालने की कोशिशें जारी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी तक 32 शव निकाले जा चुके हैं. सभी शवों को टनल से और उसके आसपास की नदियों के किनारे से मिले हैं. मंगलवार को भी छह शव बरामद होने की खबर मिली है. इसरो ने सैटेलाइट डाटा से हिमस्खलन को हादसे की वजह बताई है.

Next Article

Exit mobile version