भारत में ट्विटर ‘क्लीन बोल्ड’, नए IT कानून को नहीं मानने पर ‘नीली चिड़िया’ की बढ़ी मुश्किलें, केंद्र ने तय की जवाबदेही

Modi Government Punished Twitter: केंद्र सरकार ने नई आईटी कानून को नहीं मानने के बाद ट्विटर को बड़ा झटका दिया गया है. सरकार ने इंटरनीडियरी प्लेटफॉर्म से ट्विटर को हटा दिया है. इसका सीधा मतलब यह हुआ कि अब ट्विटर पर किए गए हर ट्वीट के लिए कंपनी ही जिम्मेदार होगी. वो एक प्लेटफॉर्म नहीं रह गया है, पब्लिशर हो गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2021 1:26 PM

Indian Government ने Twitter को दिया झटका, नए फैसले से नीली चिड़िया क्लीन बोल्ड | Prabhat Khabar

Modi Government Punished Twitter: केंद्र सरकार ने नई आईटी कानून को नहीं मानने के बाद ट्विटर को बड़ा झटका दिया गया है. सरकार ने इंटरनीडियरी प्लेटफॉर्म से ट्विटर को हटा दिया है. इसका सीधा मतलब यह हुआ कि अब ट्विटर पर किए गए हर ट्वीट के लिए कंपनी ही जिम्मेदार होगी. वो एक प्लेटफॉर्म नहीं रह गया है, पब्लिशर हो गया है. सोशल मीडिया प्लेटफार्म को आईटी एक्ट के तहत संरक्षण मिलता है. अगर कोई विवादित कंटेंट पोस्ट या ट्वीट करता है तो उसकी जिम्मेदारी कंपनी की नहीं होती है. सरकार के नए फैसले के बाद कंपनी पर सीधी जवाबदेही तय कर दी गई है. कंपनी को आईटी एक्ट से मिलने वाली छूट समाप्त हो गई है.

Next Article

Exit mobile version