तमिलनाडु के इस व्यापारी ने बनवा दी पत्नी की मूर्ति

कहते हैं कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती. ना ही प्यार की कोई सीमा होती है. प्यार जाहिर करने का ना तो कोई खास वक्त होता है और ना ही खास जरिया. ये कैसे भी जाहिर किया जा सकता है. कोई एक गुलाब से अपना प्यार जता देता है तो कोई प्यार में ताजमहल बना देता है. अब एक शख्स ने प्यार में अपनी पत्नी की मूर्ति बनवा दी है. वाकया तमिलनाडु का है. तमिलनाडु के मदुरै में एक व्यापारी रहते हैं. नाम है सेथुरमन. उनकी पत्नी पीचमणीमल का निधन एक महीने पहले हो गया. सेथुरमन का अपनी पत्नी से गहरा भावनात्मक लगाव था. जब पीचमणीमल का निधन हो गया तो सेथुरमन को गहरा दुख हुआ. वे अपनी पत्नी को खोना नहीं चाहते थे. सेथुरमन अपनी पत्नी पीचमणिमल को हमेशा अपने आसपास महसूस करें, इसलिये उनकी मूर्ति बनवा दी. सेथुरमन मानते हैं कि जब भी वो इस प्रतिमा को देखते हैं, पीचमणीमल से जुड़ाव महसूस करते हैं. सेथुरमन ने बताया कि उनकी पत्नी की मूर्ति बनाने में रबर, प्लास्टिक ऑफ पेरिस, मोम और विशेष रंगो की मदद ली गई है.

By ArvindKumar Singh | September 11, 2020 6:41 PM

तमिलनाडु के इस व्यापारी ने बनवा दी पत्नी की मूर्ति II businessman got wife's statue


Next Article

Exit mobile version