मुंगेर के भीम बांध में टूरिस्ट की भीड़, नए साल पर जश्न, कोरोना गाइडलाइंस को फॉलो करना जरूरी

Bihar Tourist Places: नए साल पर भीमबांध में जश्न का माहौल को देखने मिलने लगा है. मुंगेर, जमुई समेत आसपास के जिले के लोग बड़ी संख्या में भीम बांध पहुंच रहे हैं. प्राकृतिक सौंदर्य के बीच भीम बांध पर्यटकों के लिए फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. यहां का इको पार्क भी लोगों के दिल में खास जगह रखता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 31, 2020 8:44 PM

Bihar के Munger स्थित Bhim Bandh में New Year पर सैलानियों की उमड़ी भीड़ | Prabhat Khabar

Bihar Tourist Places: नए साल पर भीमबांध में जश्न का माहौल को देखने मिलने लगा है. मुंगेर, जमुई समेत आसपास के जिले के लोग बड़ी संख्या में भीम बांध पहुंच रहे हैं. प्राकृतिक सौंदर्य के बीच भीम बांध पर्यटकों के लिए फेवरेट टूरिस्ट डेस्टिनेशन है. यहां का इको पार्क भी लोगों के दिल में खास जगह रखता है. बिहार सरकार ने तकरीबन 9 करोड़ की लागत से इको पार्क को विकसित किया है. 2019 में करीब 50 हजार सैलानी भीमबांध में पहुंचे थे.

Next Article

Exit mobile version