बिहार बाढ़: मोतिहारी में वाल्मीकि नगर बराज से पानी छोड़ने से गहराया बाढ़ का संकट

मोतिहारी में वाल्मीकि नगर बराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. इसके कारण गंडक नदी का चंपारण तटबंध संग्रामपुर प्रखंड के भवानीपुर मठ के पास टूट गया है. गुरुवार की रात करीब एक बजे के आसपास तटबंध टूट गया. बांध टूटने के साथ कई घर बाढ़ की चपेट में आ गये हैं. अभी तक जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है. बांध टूटने के कारण पानी का दबाव एनएच-28 के दिल्ली-काठमांडू राजमार्ग के डुमरिया घाट पुल के ऊपर बढ़ गया है. बाढ़ का असर भवानीपुर उत्तरी, दक्षिणी, सिकंदरपुर, पकड़ी, मंगलापुर, भटवालिया, सिंगापुर समेत करीब बीस गांव में दिख रहा है. बाढ़ का पानी लगातार बढ़ रहा है. एनडीआरएफ की टीम प्रभावित इलाकों में मौजूद है ताकि लोगों को बचाया जा सके.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2020 2:47 PM

Bihar Flood: Motihari में वाल्मीकि नगर बराज से पानी छोड़ने से गहराया संकट | Prabhat Khabar
मोतिहारी में वाल्मीकि नगर बराज से लगातार पानी छोड़ा जा रहा है. इसके कारण गंडक नदी का चंपारण तटबंध संग्रामपुर प्रखंड के भवानीपुर मठ के पास टूट गया है. गुरुवार की रात करीब एक बजे के आसपास तटबंध टूट गया. बांध टूटने के साथ कई घर बाढ़ की चपेट में आ गये हैं. अभी तक जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है. बांध टूटने के कारण पानी का दबाव एनएच-28 के दिल्ली-काठमांडू राजमार्ग के डुमरिया घाट पुल के ऊपर बढ़ गया है. बाढ़ का असर भवानीपुर उत्तरी, दक्षिणी, सिकंदरपुर, पकड़ी, मंगलापुर, भटवालिया, सिंगापुर समेत करीब बीस गांव में दिख रहा है. बाढ़ का पानी लगातार बढ़ रहा है. एनडीआरएफ की टीम प्रभावित इलाकों में मौजूद है ताकि लोगों को बचाया जा सके.

Next Article

Exit mobile version