रिजल्ट के बाद कोर्ट में कैंडिडेट: 12 वोट से हार को नहीं पचा रहे हैं उम्मीदवार, कतार में दूसरे कद्दावर

Bihar Election Results 2020: बिहार में विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद एनडीए सरकार का गठन हो चुका है. दूसरी तरफ मतदाताओं के फैसले का विरोध भी शुरू हो गया है. हारे प्रत्याशी अदालत में मतदाताओं के फैसले को चुनौती देने लगे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2020 2:01 PM

Bihar Election Result निकलने के बाद Court क्यों जा रहे हैं Candidate? | Prabhat Khabar

Bihar Election Results 2020: बिहार में विधानसभा चुनाव के रिजल्ट के बाद एनडीए सरकार का गठन हो चुका है. दूसरी तरफ मतदाताओं के फैसले का विरोध भी शुरू हो गया है. हारे प्रत्याशी अदालत में मतदाताओं के फैसले को चुनौती देने लगे हैं. नालंदा जिले की हिलसा सीट से महज 12 वोटों से हारे राजद के पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव ने पटना हाईकोर्ट का रूख किया है. खबरें सामने आई है राजद ने कम वोटों से हारे दूसरे प्रत्याशियों को भी अलग-अलग अदालत जाने की सलाह दी है.

Next Article

Exit mobile version