बिहार चुनाव 2020: डिजिटल रैली के जरिए जनता तक पहुंच रही हैं पार्टियां, 7 सितंबर को जेडीयू का ‘निश्चय संवाद’

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. दूसरी तरफ राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी है. कोरोना संकट के बीच चुनाव की तैयारियां जारी हैं. खास बात यह है कि कोरोना संकट में बहुत कुछ बदल गया है. चुनाव में प्रचार करने का तरीका भी बदलने वाला है. बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार डिजिटल तरीके से होगा. अगर बिहार में सत्तारूढ़ जदयू और बीजेपी तो देखें तो डिजिटल रैली की पूरी तरह हो चुकी है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सात सितंबर को ‘निश्चय संवाद’ के जरिए पार्टी के बिहार विधानसभा चुनाव-2020 के अभियान का आगाज करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2020 4:14 PM

Bihar Election 2020: Digital Rally के जरिए जनता तक पहुंच रही हैं पार्टियां | Prabhat Khabar

बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. दूसरी तरफ राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी है. कोरोना संकट के बीच चुनाव की तैयारियां जारी हैं. खास बात यह है कि कोरोना संकट में बहुत कुछ बदल गया है. चुनाव में प्रचार करने का तरीका भी बदलने वाला है. बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार डिजिटल तरीके से होगा. अगर बिहार में सत्तारूढ़ जदयू और बीजेपी तो देखें तो डिजिटल रैली की पूरी तरह हो चुकी है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सात सितंबर को ‘निश्चय संवाद’ के जरिए पार्टी के बिहार विधानसभा चुनाव-2020 के अभियान का आगाज करेंगे. पहले रैली सात अगस्त को तय थी. कोरोना संकट के बाद तारीख को आगे कर दी गई है. सात सितम्बर को 11.30 बजे नीतीश कुमार दल के वर्चुअल प्लेटफार्म से बिहार की आम जनता, पार्टी के लोगों के साथ ही एनडीए के तमाम समर्थकों को संबोधित करेंगे. खास बात यह है कि बीजेपी ने पहले ही डिजिटल रैली का सहारा लेना शुरू कर दिया था. सात जून को ही पार्टी का डिजिटल इलेक्शन वॉर शुरू हो गया था. बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह ने जनसंवाद कार्यक्रम के जरिए चुनावी प्रचार का बिगुल फूका था. इसके बाद एकबार फिर बीजेपी ने डिजिटल मीडियम का सहारा लिया है. विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए पार्टी के 110 डिजिटल रथ तैयार हैं. इसके जरिए आम जनता तक एनडीए सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाया जाएगा. रथ के जरिए पार्टी जनता से रायशुमारी की भी योजना है. बीजेपी के बाद कांग्रेस ने भी जनता तक पहुंचने के लिए डिजिटल कैंपेन का सहारा लेना शुरू कर दिया है. कांग्रेस पार्टी भी डिजिटल रैली के जरिए जनता तक पहुंच बनाने जा रही है. इसी तर्ज पर राष्ट्रीय जनता दल भी तैयार है. खास बात यह है कि दूसरी पार्टियां भी कमोबेश चुनाव प्रचार में डिजिटल मीडियम का सहारा लेने से पीछे नहीं हैं.

Next Article

Exit mobile version