बिहार में 80 हजार के करीब कोरोना केस, बढ़ते टेस्टिंग के बीच घट रही कोरोना संक्रमण की दर

भारत में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. हर दिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 64 हजार से ज्यादा मामले सामने आये. इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 लाख 50 हजार को पार कर गयी. लगातार बढ़ते संक्रमण ने चिंता जरूर बढ़ायी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के 64 हजार 398 नये केस सामने आए हैं. इस दौरान 861 लोगों की मौत भी हो गयी है. देश में कोरोना के कुल 21,53,011 केस सामने आए हैं. जबकि, 14 लाख से ज्यादा संक्रमित ठीक हो चुके हैं. वहीं, 6,28,747 एक्टिव केस हैं. अभी तक 43 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 9, 2020 6:47 PM

Bihar में 80 हजार के करीब Corona केस, बढ़ते टेस्टिंग के बीच घट रही संक्रमण की दर | Prabhat Khabar
भारत में कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. हर दिन संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 64 हजार से ज्यादा मामले सामने आये. इसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 लाख 50 हजार को पार कर गयी. लगातार बढ़ते संक्रमण ने चिंता जरूर बढ़ायी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक कोरोना संक्रमण के 64 हजार 398 नये केस सामने आए हैं. इस दौरान 861 लोगों की मौत भी हो गयी है. देश में कोरोना के कुल 21,53,011 केस सामने आए हैं. जबकि, 14 लाख से ज्यादा संक्रमित ठीक हो चुके हैं. वहीं, 6,28,747 एक्टिव केस हैं. अभी तक 43 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच बिहार में भी लगातार मामले बढ़ते जा रहे हैं. अगस्त महीने के शुरू होने के साथ ही टेस्टिंग बढ़ायी गयी. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. रविवार की शाम चार बजे स्वास्थ्य विभाग ने अपडेट जारी की. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या 80 हजार के करीब पहुंच गयी. 24 घंटे के दौरान करीब चार हजार मरीज मिले हैं. राजधानी पटना में कोरोना संक्रमितों की संख्या 781 रही. 

Next Article

Exit mobile version