Bihar Cabinet Expansion: चुनाव से पहले नीतीश कैबिनेट में क्यों हुआ उटलफेर, देखिए वीडियो

Bihar Cabinet Expansion नए मंत्रिमंडल में जाति और उनके क्षेत्र से भी देखकर स्थान दिया गया है. ताकि बिहार विधान सभा चुनाव में विपक्ष को इस मुद्दे पर कुछ बोलने का मौका नहीं मिले.

By RajeshKumar Ojha | February 26, 2025 3:26 PM
Bihar Political Crisis : Bihar Cabinet Expansion में कौन - कौन बनेंगे मंत्री, बड़ा उलटफेर

Bihar Cabinet Expansion बिहार में चुनावी सरगर्मी के बीच आज (26 फरवरी) शाम चार बजे नीतीश कैबिनेट का विस्तार होगा. बीजेपी के सात नए विधायक आज शाम सात बजे राजभवन में मंत्री पद की शपथ लेंगे. नतीश कुमार के इस कैबिनेट विस्तार को चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. सूत्रों का कहना है कि दो दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी के भागलपुर दौरे के साथ ही इस बात की भी चर्चा शुरु हो गई थी.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का मंत्री पद से इस्तीफा

नीतीश कैबिनेट का पिछले एक साल में ये तीसरी बार बिहार मंत्रिमंडल का विस्तार हो रहा है. इससे पहले बुधवार को बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने राजस्व और भूमि सुधार मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. हालांकि वो बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बने रहेंगे.

नीतीश कैबिनेट में बीजेपी का दबदबा

बुधवार की शाम 4 बजे 7 जो नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. ये सभी भाजपा कोटे से हैं. ऐसे में अब नीतीश मत्रिमंडल में भाजपा कोटे से कुल 21 मंत्री हो जाएंगे. वहीं जदयू के सिर्फ 13 मंत्री रहेंगे. फिलहाल नीतीश मंत्रिमंडल में वर्तमान में 29 मंत्री हैं, जिसमें बीजेपी के 14, जदयू के 13, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के 1 और 1 निर्दलीय शामिल हैं. अधिकतम 36 मंत्री बन सकते हैं. सात पद रिक्त थे. इसको देखते हुए मंत्रिमंडल में अब 7 मंत्रियों की एंट्री हो रही है.

विधानसभा चुनाव से कुछ माह पूर्व इस विस्तार को राजनीति के जानकार चुनावी विस्तार बता रहे हैं. उनका कहना है कि बीजेपी इस विस्तार से हर क्षेत्र और जाति को साधने का प्रयास करेगी. इसको लेकर पिछले कुछ दिनों से तैयारी चल रही थी. पीएम के बिहार आगमन के बाद इसपर अन्तिम मुहर लग गई. नए मंत्रिमंडल में जाति और उनके क्षेत्र से भी देखकर स्थान दिया गया है. ताकि बिहार विधान सभा चुनाव में विपक्ष को इस मुद्दे पर कुछ बोलने का मौका नहीं मिले.

किसको किसको मिला मौका

नामजातिक्षेत्र
मोतीलाल प्रसादवैश्य समाजरीगा (सीतामढ़ी)
विजय मंडलअति पिछड़ा समाजसिकटी (अररिया)
राजू सिंहराजपूतसाहेबगंज
कृष्ण कुमार मंटूकुर्मी जातिअमनौर
जीवेश मिश्राभूमिहारजाले
संजय सरावगीमारवाड़ी समुदायदरभंगा