रैलियों में दम तोड़ती गाइडलाइंस और नेताओं की बेलगाम जुबान, चार फेज में तोड़े नियम, कोरोना का रोना क्यों?

Bengal Corona Politics: बंगाल चुनाव के पांचवें फेज की वोटिंग 17 अप्रैल को है. इसको लेकर सियासी गहमा-गहमी तेज हो चुकी है. वहीं, बंगाल चुनाव में कोरोना संकट को लेकर भी एक-दूसरे पर सियासी बयानबाजी जारी है. राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर टीएमसी और बीजेपी आमने-सामने है. चार चरणों तक कोरोना गाइडलाइंस को धता बताने वाली पार्टियों ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक-दूसरे पर आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2021 3:00 PM

Bengal Election 2021: चार चरणों में COVID-19 Guidelines तोड़ा, अब Corona पर रोना | Prabhat Khabar

Bengal Corona Politics: बंगाल चुनाव के पांचवें फेज की वोटिंग 17 अप्रैल को है. इसको लेकर सियासी गहमा-गहमी तेज हो चुकी है. वहीं, बंगाल चुनाव में कोरोना संकट को लेकर भी एक-दूसरे पर सियासी बयानबाजी जारी है. राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर टीएमसी और बीजेपी आमने-सामने है. चार चरणों तक कोरोना गाइडलाइंस को धता बताने वाली पार्टियों ने बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक-दूसरे पर आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं. चुनावी रैलियों और रोड शो में चुनाव आयोग के सख्त निर्देश के बावजूद गाइडलाइंस को फॉलो नहीं किया गया. आज जब हर दिन कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं तो राजनीतिक पार्टियों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं.

Next Article

Exit mobile version