बंगाल में सरकार किसी की बने, कोरोना वैक्सीन फ्री में तय, TMC-BJP के एलान के मायने क्या हैं?

Bengal Corona Politics: पश्चिम बंगाल में 26 अप्रैल को सातवें और 29 अप्रैल को आठवें चरण की वोटिंग है. दो मई को रिजल्ट निकलने पर पता चल जाएगा कि नई सरकार किस पार्टी की बनने जा रही है. इन सबके बीच इतना तय हो गया है कि सरकार किसी की भी बने आपको कोरोना वैक्सीन की डोज फ्री में लगनी तय है. कहने का मतलब है कि पश्चिम बंगाल में सरकार किसी भी पार्टी की बने, कोरोना के संक्रमण के खिलाफ लड़ने वाला वैक्सीन सबको फ्री में दिया जाएगा. बंगाल के हर नागरिक को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगाया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2021 5:41 PM

West Bengal में सरकार किसी भी पार्टी की बने, सभी को Free में Corona Vaccine लगना तय | Prabhat Khabar

Bengal Corona Politics: पश्चिम बंगाल में 26 अप्रैल को सातवें और 29 अप्रैल को आठवें चरण की वोटिंग है. दो मई को रिजल्ट निकलने पर पता चल जाएगा कि नई सरकार किस पार्टी की बनने जा रही है. इन सबके बीच इतना तय हो गया है कि सरकार किसी की भी बने आपको कोरोना वैक्सीन की डोज फ्री में लगनी तय है. कहने का मतलब है कि पश्चिम बंगाल में सरकार किसी भी पार्टी की बने, कोरोना के संक्रमण के खिलाफ लड़ने वाला वैक्सीन सबको फ्री में दिया जाएगा. बंगाल के हर नागरिक को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में लगाया जाएगा. यहां समझिए कैसे?

Next Article

Exit mobile version