Ram Lala ki Aarti: रामलला की 24 घंटे के आठों पहर होगी अष्टयाम सेवा, जानें आरती पूजा का समय

Ayodhya Ram Mandir Aarti: अयोध्या राम मंदिर अब आम लोग भी रामलला का दर्शन कर सकेंगे. रामलला की 24 घंटे के आठों पहर में अष्टयाम सेवा होगी. इसके अलावा रामलला की छह बार आरती होगी. आरती में शामिल होने के लिए पास जारी होंगे.

By Radheshyam Kushwaha | January 23, 2024 1:13 PM

Ayodhya Ram Mandir Aarti: राम मंदिर में अब रामलला की पूजा का विधान तय हो गया है. इसके लिए श्री रामोपासना नाम से संहिता बनाई गई है. इस पूरी पद्धति के अनुसार रामलला की 24 घंटे के आठों पहर में अष्टयाम सेवा होगी. इसके अलावा रामलला की छह बार आरती होगी. आरती में शामिल होने के लिए पास जारी होंगे. जानकारी के अनुसार, सुबह 3 बजकर 30 मिनट से 04 बजे तक पुजारी मंत्र से रामलला को जगाएंगे, फिर मंगला आरती होगी. 05 बजकर 30 मिनट पर शृंगार आरती होगी. 07 बजे से दर्शन शुरू होंगे. दोपहर में मध्याह्न भोग आरती होगी. फिर उत्थापन, संध्या आरती व भगवान को सुलाते वक्त शयन आरती होगी.

Next Article

Exit mobile version