झारखंड में 10 नये कोरोना मरीज, दुमका में भी 2 युवक संक्रमित

बीते दो दिनों से झारखंड शांत था. रविवार और सोमवार को कोरोना संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया था. लेकिन मंगलावर को एक साथ 10 नये कोरोना पॉजीटिव पाये गये.

By SurajKumar Thakur | May 6, 2020 3:40 PM

झारखंड में 10 नये कोरोना मरीज, दुमका में भी 2 युवक संक्रमित II CoronaVirus  II Jharkhand

बीते दो दिनों से झारखंड शांत था. रविवार और सोमवार को कोरोना संक्रमण का कोई मामला सामने नहीं आया था. लेकिन मंगलावर को एक साथ 10 नये कोरोना पॉजीटिव पाये गये. पहली बार दुमका में 2 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. यहां दो युवकों में कोरोना वायरस पाया गया है. इन युवकों में एक की उमआ 25 तो वहीं दूसरे युवक की उम्र 30 साल है. बाकी के 8 मरीज रांची के हिंदपीढ़ी के रहने वाले हैं.