Aligarh News : अयोध्या में श्रीराम मंदिर कब तक बनकर तैयार होगा? चंपत राय ने दिया यह जवाब

तालानगरी के रसिक टॉवर में आयोजित अभिनंदन समारोह में चंपत राय ने कहा कि अगले साल के अंत तक अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा. अयोध्या में राममंदिर के चारों ओर एक किमी का आयताकार परकोटा बनेगा. श्रीराम मंदिर भव्य होगा.

By Prabhat Khabar | April 28, 2022 6:33 AM

Aligarh News: विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय बुधवार को अलीगढ़ आए. इस दौरान उन्होंने अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण, निर्माण के लिए जनता के सहयोग पर संबोधित किया.

अलीगढ़ आए विहिप नेता चंपत राय

विहिप के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय छर्रा के गांव खुलावली में विहिप द्वारा खोले जा रहे आश्रम पद्धति के विद्यालय की नींव रखने के लिए अलीगढ़ आए. सर्वप्रथम तालानगरी स्थित रसिक टॉवर में आयोजित अभिनंदन समारोह में भाग लिया और उद्बोधन दिया. तदोपरांत छर्रा के गांव खुलावली में विहिप के आश्रम पद्धति के विद्यालय की नींव रखी. फिर श्रीमद्भावगत कथा में शामिल हुए

अगले साल के अंत तक बनेगा राम मंदिर

तालानगरी के रसिक टॉवर में आयोजित अभिनंदन समारोह में चंपत राय ने कहा कि अगले साल के अंत तक अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा. अयोध्या में राममंदिर के चारों ओर एक किमी का आयताकार परकोटा बनेगा. श्रीराम मंदिर भव्य होगा.

जनता ने इतना दिया कि 5 साल तक कुछ लेने की जरूरत नहीं

चंपत राय ने अपने संबोधन में कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए इतना सहयोग दिया है कि अगले 5 साल तक कुछ और लेने की जरूरत नहीं. जो आया है, वह सब ठाकुर जी को अर्पित है. जैसा आरती में भी कहा जाता है कि तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा.

सरकार की कृपा पर कभी कोई काम शुरू नहीं किया

अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण का उदाहरण देते हुए विहिप के अंतरराष्ट्रीय उपाध्यक्ष व श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास अयोध्या के महासचिव चंपत राय ने कहा कि हमने सरकार की कृपा के आधार पर कभी कोई काम शुरू नहीं किया. विरोधियों ने किया. सरकारें हमारे अनुकूल नहीं थीं, तब भी काम किए.

Next Article

Exit mobile version