बंगाल के कृषि मंत्री और टीएमसी नेता का विवादास्पद बयान, कहा- जो वोट नहीं देंगे उसका…

Agriculture minister of Bengal Tapan Dasgupta , West Bengal Elections 2021: बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी नेता और पश्चिम बंगाल के कृषि मंत्री तपन दास गुप्ता के एक बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है. इंडिया टूडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक बंगाल के कृषि मंत्री तपन दास गुप्ता ने मतदाताओं को धमकाते हुए कहा है कि अगर लोग चुनाव में उन्हें वोट नहीं देंगे तो वे उनका का बिजली और पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2021 1:32 PM

बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी नेता और पश्चिम बंगाल के कृषि मंत्री तपन दास गुप्ता के एक बयान ने विवाद खड़ा कर दिया है. इंडिया टूडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक बंगाल के कृषि मंत्री तपन दास गुप्ता ने मतदाताओं को धमकाते हुए कहा है कि अगर लोग चुनाव में उन्हें वोट नहीं देंगे तो वे उनका का बिजली और पानी का कनेक्शन काट दिया जाएगा.

रिपोर्ट के अनुसार सप्तग्राम से टीएमसी के प्रत्याशी अपने क्षेत्र हूगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनके क्षेत्र के जो भी वोटर्स उन्हें वोट नहीं देंगे उन्हें पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित रहंगे. आगे उन्होंने कहा कि वे मतदाता इन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए भाजपा तक पहुंच सकते हैं. वहीं मंत्री ने इसे एक साधारण सौदा बताया है.

ऐसा नहीं है कि बंगाल में अस तरह की यह पहली घटना है. यह पहली बार नहीं है जब किसी मंत्री ने मतदाताओं को गंभीर रूप से धमकी दी थी कि अगर उन्होंने वोट नहीं दिया तो वे सत्ता में नहीं आएंगे. बता दें की इस क्षेत्र में हिंसा को ध्यान में रखते हुए बयान के कई इसे गंभीर मामला माना जा रहा है.

Also Read: ब्रिगेड में कुछ तो होगा…, बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के इस बयान के क्या हैं मायने

इससे पहले पश्चिम बंगाल में टीएमसी विधायक हमीदुल रहमान को मतदाताओं को धमकाते हुए पकड़ा गया था. हामिदुल रहमान ने दिनाजपुर में एक सार्वजनिक बैठक में कहा था कि चुनाव के बाद गद्दारों से निपटा जाएगा.

रहमान ने यह भी धमकी दी थी कि जो लोग इसके लिए वोट नहीं देकर पार्टी को धोखा देंगे, उन्हें देशद्रोही करार दिया जाएगा और चुनाव से निपटा जाएगा. हमीदु रहमान की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए, भाजपा के अमित मालवीय ने टिप्पणी की थी कि ममता बनर्जी के लोग आग से खेल रहे हैं

तपन दासगुप्ता 2011 में वाम मोर्चे को हराकर सप्तग्राम के विधायक बने। 2016 के बंगाल चुनावों में उन्होंने सप्तग्राम सीट जीती थी. अब 2021 के चुनावों में भी मंत्री इस सीट से चुनाव लड़ेंगे.

Posted By: Pawan Singh

Next Article

Exit mobile version