ममता बनर्जी की बैठक में नहीं आये उत्तरपाड़ा के विधायक प्रबीर घोषाल, भाजपा में जाने की अटकलें तेज

उत्तरपाड़ा के विधायक प्रबीर घोषाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बुलायी गयी बैठक से दूर रहे. कालीघाट में शुक्रवार को आयोजित बैठक में वह शामिल नहीं हुए. इसके साथ ही उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गयी हैं. प्रबीर घोषाल ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में ममता बनर्जी को पहले ही इसकी सूचना दे दी थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2021 3:04 PM

हुगली : उत्तरपाड़ा के विधायक प्रबीर घोषाल मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा बुलायी गयी बैठक से दूर रहे. कालीघाट में शुक्रवार को आयोजित बैठक में वह शामिल नहीं हुए. इसके साथ ही उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गयी हैं. प्रबीर घोषाल ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में ममता बनर्जी को पहले ही इसकी सूचना दे दी थी.

प्रबीर घोषाल ने बताया कि व्यक्तिगत काम से वह कहीं बाहर जा रहे हैं. इसलिए तृणमूल कांग्रेस की कालीघाट में आयोजित बैठक में वह शामिल नहीं हो पायेंगे. गौरतलब है कि कुछ दिनों से वह पार्टी के कामकाज से नाराज चल रहे हैं. उनके विधानसभा क्षेत्र के कन्हाईपुर इलाके के नाइटी रोड की मरम्मत न होने पर रोष जताया था.

इससे तृणमूल कांग्रेस उनसे नाराज हो गयी और उन्हें किसी भी कार्यक्रम में आमंत्रित करना बंद कर दिया. बाध्य होकर 26 जनवरी को प्रबीर घोषाल ने जिला प्रवक्ता और कोर कमेटी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. तब से कयास लगाये जा रहे हैं कि वह शीघ्र ही तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो जायेंगे.

Also Read: Bengal Chunav 2021: अभिषेक बनर्जी की रैली के अगले दिन हल्दिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इधर, शुभेंदु अधिकारी ने एक सभा में एलान किया है कि 30 और 31 जनवरी को हावड़ा और हुगली में तृणमूल कांग्रेस के नेता नहीं रह जायेंगे. अमित शाह की 30-31 जनवरी को बंगाल में की जनसभाएं होनी थीं, लेकिन दिल्ली स्थित इस्राइली दूतावास के बाहर हुए विस्फोट के कारण उनकी बंगाल यात्रा रद्द कर दी गयी.

Also Read: जहां से ममता दीदी विधायक, वहां की जनता भी खफा, कोलकाता में बोले केंद्रीय मंत्री शेखावत

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version