Covid-19 वैक्सीन वितरण के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में शामिल होंगी बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

Vaccine, Covid-19, Narendra Modi, Mamata Banerjee, West Bengal News: कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोविड-19 वैक्सीन के वितरण की रणनीति के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बुलायी गयी बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल होंगी. तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी है.

By Prabhat Khabar Print Desk | November 23, 2020 4:05 PM

Vaccine, Covid-19, Narendra Modi, Mamata Banerjee: कोलकाता : कोरोना वायरस से बचाव के लिए कोविड-19 वैक्सीन के वितरण की रणनीति के संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से बुलायी गयी बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल होंगी. तृणमूल कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने यह जानकारी दी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज्यों और केंद्रशासित क्षेत्रों में कोरोना वायरस संक्रमण के हालात की समीक्षा करने और टीक वितरण रणनीति पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्रियों, राज्यों और केंद्रशासित क्षेत्रों के अन्य प्रतिनिधियों के साथ मंगलवार को ऑनलाइन बैठक करेंगे.

बंगाल में रविवार तक संक्रमण से 8,025 लोगों की मौत हो चुकी है. संक्रमण के मामले बढ़कर 4,56,361 हो चुके हैं. पार्टी के नेता ने कहा है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिले के दौरे पर होंगी, लेकिन वह प्रधानमंत्री के साथ ऑनलाइन बैठक में शामिल होंगी.

Also Read: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 से पहले तृणमूल कांग्रेस में असंतोष, भाजपा देख रही मौके

हाल के दिनों में संभवत: यह पहला मौका होगा, जब ममता बनर्जी खुद प्रधानमंत्री की ओर से बुलायी गयी बैठक में शामिल होंगी. इसके पहले कई बार बैठकें हुईं, लेकिन मुख्यमंत्री उसमें शामिल नहीं हुईं. उन्होंने किसी मंत्री या सचिव को बैठक में भेज दिया.

बहरहाल, पश्चिम बंगाल उन राज्यों में शुमार है, जहां कोरोना के संक्रमण की फैलने की रफ्तार थम नहीं रही है. सिर्फ रविवार को यहां 3,591 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई. इस वायरस से संक्रमित 49 और लोगों की मौत भी हो गयी.

Also Read: तृणमूल कांग्रेस के किस युवा नेता का चरित्र हनन कर रही है भारतीय जनता पार्टी!

राज्य के स्वास्थ्य विभाग की बुलेटिन में कहा गया है कि 3,726 और लोगों के बीमारी से ठीक होने के बाद राज्य में ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 4,23,129 हो गयी.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version