क्या है ममता बनर्जी की ‘चाय सुंदरी’ योजना, जिसका लाभ 3 लाख लोगों को मिलने जा रहा है, कौन होंगे लाभुक?

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्ष 2021 के राज्य विधानसभा चुनाव से पहले लोगों के लिए कई कदमों की घोषणा की है. ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी सरकार ‘चाय सुंदरी’ योजना के तहत जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जिलों में 7 बीमार चाय बागानों में कम से कम 3,694 श्रमिकों के लिए पक्के घर बनायेगी.

By Prabhat Khabar Print Desk | September 30, 2020 6:52 PM

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्ष 2021 के राज्य विधानसभा चुनाव से पहले लोगों के लिए कई कदमों की घोषणा की है. ममता बनर्जी ने कहा है कि उनकी सरकार ‘चाय सुंदरी’ योजना के तहत जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार जिलों में 7 बीमार चाय बागानों में कम से कम 3,694 श्रमिकों के लिए पक्के घर बनायेगी.

ममता बनर्जी ने एक अन्य घोषणा में कहा कि उनकी सरकार पश्चिम बंगाल में सभी शरणार्थी कॉलोनियों को नियमित करेगी. इनमें राज्य और केंद्र सरकार की भूमि पर बनी कॉलोनियां शामिल हैं. उन्होंने चाय उत्पादक जिलों अलीपुरद्वार और जलपाईगुड़ी के अधिकारियों के साथ प्रशासनिक समीक्षा बैठक में कहा कि अब सभी सरकारी कार्यालयों में यहां तक कि जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए भी, स्वप्रमाणन स्वीकार किया जायेगा.

उन्होंने कहा कि चाय बागानों के श्रमिकों के लिए दो महीने के भीतर घर बनाने का काम शुरू हो जायेगा. इससे सरकार पर 500 करोड़ रुपये का भार आयेगा. उन्होंने कहा कि ‘चाय सुंदरी’ नामक इस परियोजना को तीन साल में पूरा किया जायेगा.

Also Read: Indian Railways/IRCTC News : रांची और हटिया से जयनगर एक्स, गरीब रथ समेत 10 जोड़ी ट्रेनों पर ये है लेटेस्ट अपडेट

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, ‘हमने चाय बागानों के ऐसे श्रमिकों के लिए घर बनाने की खातिर चाय सुंदरी योजना बनायी है, जिनके पास घर नहीं है. हमने उनकी मदद करने की पूरी कोशिश की है, लेकिन चाय बागान के कर्मी अब भी उपेक्षित हैं.’

ममता ने पुलिस को फर्जी समाचारों से निबटने के लिए मजबूत सामाजिक नेटवर्क बनाने को कहा. उन्होंने कहा कि राजबंशी और आदिवासी जैसे स्थानीय लोग बहुत साधारण लोग हैं. यदि कोई छोटी लड़ाई होती है, तो ऐसे लोग हैं, जो इसका फायदा उठाते हैं और गड़बड़ी पैदा करते हैं.

Also Read: IRCTC News/Indian Railways News: ‘ऑपरेशन माई सहेली’: महिला यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे की नयी पहल

ममता ने आरोप लगाया कि मालदा में एक मंदिर गिराये जाने की फर्जी खबर फैलाने के लिए एक व्हाट्सएप्प ग्रुप बनाया गया था. हालांकि, ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी. उन्होंने कहा कि हमें सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म पर अपनी निगरानी बढ़ानी होगी. हम इस तरह के प्रयासों का मुकाबला करने के लिए हर ब्लॉक में दो पुलिसकर्मियों को तैनात करने की योजना बना रहे हैं.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version