जलसंकट से त्रस्त लोगों का टूटा सब्र का बांध, डेकची-बाल्टी लेकर धनबाद-रांची मुख्य मार्ग को किया जाम

पेयजल की मांग को लेकर धनबाद-केंदुआ मुख्य मार्ग पर डेकची-बाल्टी लेकर पहुंच गयीं. जाम की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

By Prabhat Khabar | June 11, 2023 9:33 AM

Water Crisis in Jharkhand: कई दिनों से भीषण जल संकट झेल रहे गोधर व केंदुआ के लोगों के सब्र का बांध शनिवार को टूट गया. विरोध में यहां के लोगों ने चार घंटे धनबाद-रांची मुख्य मार्ग को अवरुद्ध कर दिया. गोधर की दर्जनों महिलाएं पेयजल की मांग को लेकर सुबह लगभग साढ़े आठ बजे धनबाद-केंदुआ मुख्य मार्ग पर डेकची-बाल्टी लेकर पहुंच गयीं. जाम की वजह से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सूचना पर पहुंची केंदुआडीह पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने जाम हटाने को कहा, लेकिन लोगों ने उनकी एक ना सुनी.

लगभग दो घंटे बाद जमाडा एसडीओ मनोज कुमार सिंह पहुंचे व जल्द पेयजलापूर्ति बहाल करने का आश्वासन दिया, इसके बाद भी लोग नहीं माने. इसी बीच धनबाद विधायक राज सिन्हा पहुंचे व समर्थन में सड़क पर बैठ गये. उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों व जिला प्रशासन से संपर्क कर पेयजलापूर्ति जल्द बहाल करने की मांग की. लगभग ढाई घंटे के बाद करीब 12.30 बजे धनबाद नगर निगम के उप नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, जमाडा के कार्यपालक अभियंता पंकज झा की पहल पर धरनास्थल पर पेयजलापूर्ति अविलंब बहाल करने व एक दिन बीच कर दो घंटे पेयजलापूर्ति पर सहमति बनी.

इसकी मॉनीटिरिंग उपनगर आयुक्त सह जमाडा सचिव प्रकाश कुमार करेंगे. इस पर विधायक व स्थानीय लोग सड़क से हटे. इस दौरान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने भी गोधर पहुंच समर्थन किया. बता दें कि जमाडा कुसुंडा अवर प्रमंडल पर पेयजलापूर्ति के लिए केंदुआ, करकेंद, पुटकी, लोयाबाद, भूली, मटकुरिया, गोधर बेलदारिया बस्ती, गोधर कुर्मीडीह, भागाबांध सहित आसपास की बड़ी आबादी आश्रित है.

10 दिनों में 10 से 20 मिनट मिलता है पानी

आक्रोशित महिलाओं का कहना था कि पिछले एक माह से नियमित पेयजलापूर्ति नहीं होने काफी परेशानी हो रही है. 10 से 20 मिनट पानी खुलता है, वह भी 10 दिनों में. ऐसे में रोज कमाने खानेवाले लोगों को पानी खरीदना पड़ता है. आंदोलन में उर्मिला देवी, प्रमिला देवी, दीना गुप्ता, प्रभाकर नोनियां, राजेश गुप्ता, चंद्रिका चौहान सहित दर्जनों महिला व पुरुष शामिल थे.

राज्य सरकार को जनता की चिंता नहीं

धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कहा कि मौजूदा राज्य सरकार को लोगों से मतलब नहीं है, जनता पानी-बिजली के लिए त्रस्त है और सरकार के अधिकारी एसी की हवा कार्यालय में खाते हैं. अधिकारियों की अकर्मण्यता के कारण मजबूरन गोधर की जनता के नेतृत्व में पानी के लिए उनके समर्थन में सड़क पर आंदोलन के लिए बैठना पड़ा, पर जनता की जीत हुई.

Also Read: बीसीसीएल ने दर्ज करायी प्राथमिकी, कहा- भौंरा घटना में नहीं हुई किसी की मौत, ना ही मिला कोई घायल
राहगीरों को हुई परेशानी

भीषण गर्मी में घंटों सड़क अवरुद्ध रहने से राहगीरों को काफी परेशानी हुई. धनबाद बोकारो मुख्यमार्ग पर सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी.

बिजली की समस्या के कारण पेयजलापूर्ति में बाधा उत्पन्न हो रही है. निर्बाध बिजली आपूर्ति हो इसके लिए जिलास्तर पर प्रयास किया जा रहा है, ताकि लोगों के बीच नियमित पेयजलापूर्ति की जा सके.

-प्रकाश कुमार, उप नगर आयुक्त सह जमाडा सचिव

Next Article

Exit mobile version