धोनी की टीम ने दो अनकैप्ड को बना दिया रातोंरात करोड़पति, प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा को मिले 14-14 करोड़
IPL 2026 Auction: भारत के दो अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों की किस्मत रातोंरात बदल गई. आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. दोनों को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.2 और 14.2 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. किसी को उम्मीद नहीं थी कि भविष्य के ये दो सितारे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन जाएंगे.
IPL 2026 Auction: ऐतिहासिक आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने दो बड़े अनकैप्ड खिलाड़ियों को साइन किया. एमएस धोनी की टीम ने पहले प्रशांत वीर को ₹14.20 करोड़ में खरीदा और फिर ठीक उतनी ही राशि में कार्तिक शर्मा को भी खरीद लिया. इन दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ियों का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से अपने नाम कर लिया. सबसे महंगे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी का पिछला रिकॉर्ड आवेश खान के नाम था, जिन्हें आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा था. प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा दोनों की कीमत ने उस रिकॉर्ड को 40 प्रतिशत से अधिक की बढ़ोतरी से तोड़ दिया है. CSK signed uncapped players Prashant Veer and Kartik Sharma for 14 crore each
दोनों के लिए बोली लगाने की होड़
प्रशांत वीर : इस खिलाड़ी के लिए चेन्नई सुपर किंग्स , राजस्थान रॉयल्स और एसआरएच के बीच बोली लगाने की होड़ मची रही, जिसमें कीमत 6 करोड़ रुपये और फिर 10 करोड़ रुपये तक पहुंच गई, जिसके बाद सीएसके ने उन्हें 14.20 करोड़ रुपये में हासिल कर लिया.
कार्तिक शर्मा : इस खिलाड़ी के लिए केकेआर, एसआरएच, एलएसजी और सीएसके के बीच एक चार-तरफा मुकाबला छिड़ गया, जिसमें बोली ₹10 करोड़ से ऊपर पहुंच गई क्योंकि सीएसके और केकेआर दोनों के बीच कड़ी टक्कर जारी रही और अंत में सीएसके ने ₹14.20 करोड़ की समान कीमत पर जीत हासिल की.
कौन हैं प्रशांत वीर
उत्तर प्रदेश के अमेठी के 20 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज ऑलराउंडर प्रशांत वीर की तुलना रवींद्र जडेजा से की जाती है. हालांकि प्रशांत युवराज सिंह को अपनी प्रेरणा बताते हैं. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में प्रशांत वीर ने 169.69 के स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए और 6.76 की इकॉनमी से नौ विकेट लिए. नोएडा सुपर किंग्स के लिए यूपी टी20 लीग में उनके प्रदर्शन ने उन्हें 10 मैचों में 320 रन बनाने और आठ विकेट लेने में सफल बनाया. चेन्नई सुपर किंग्स ने नीलामी से पहले रविंद्र जडेजा को रिलीज कर दिया था, अब उनकी जगह भरने की कोशिश कर रही है. प्रशांत पर इसलिए बड़ी बोली लगाई गई है.
कौन हैं कार्तिक शर्मा
राजस्थान के 19 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज कार्तिक शर्मा ने 12 टी20 मैचों में 164 के स्ट्राइक रेट से 334 रन बनाए हैं, जिनमें 28 छक्के शामिल हैं. उनकी पावर हिटिंग की तारीफ केविन पीटरसन और आर अश्विन जैसे दिग्गज खिलाड़ी कर चुके हैं. विकेट के पीछे भी वे बेहद भरोसेमंद हैं और उन्हें जेएसडब्ल्यू ने साइन किया है, जो नीरज चोपड़ा जैसे कई शीर्ष खिलाड़ियों को मैनेज करती है.
IPL इतिहास में सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी
- प्रशांत वीर (भारतीय) – ₹14.20 करोड़ (2026)
- कार्तिक शर्मा (भारतीय) – ₹14.20 करोड़ (2026)
- अवेश खान (भारतीय) – ₹10 करोड़ (2022)
- कृष्णप्पा गौतम (भारतीय) – ₹9.25 करोड़ (2021)
- आकिब नबी (भारतीय) – ₹8.40 करोड़ (2026) – दिल्ली कैपिटल्स
- रिले मेरेडिथ (विदेशी – ऑस्ट्रेलिया) – ₹8 करोड़ (2021)
ये भी पढ़ें…
कितनी दौलत के मालिक हैं ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर कैमरन ग्रीन, जिन्हें केकेआर ने 25.20 करोड़ में खरीदा
पता है पंत से लेकर अय्यर तक यह 10 खिलाड़ी है IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट
