कौन हैं जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी डार, दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ में खरीदा

IPL 2026 Auction: जम्मू और कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी डार को घरेलू सर्किट में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है. आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने इस 29 साल के गेंदबाज के लिए अपना खजाना खोल दिया. 30 लाख के बेस प्राइस वाले आकिब को दिल्ली ने 8.40 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया. आकिब के लिए दिल्ली और हैदराबाद में बोली की जंग छिड़ गई.

By AmleshNandan Sinha | December 16, 2025 9:22 PM

IPL 2026 Auction: जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी डार को घरेलू क्रिकेट में वर्षों की मेहनत का फल आखिरकार मिल ही गया. 29 साल के नबी डार को मंगलवार को अबू धाबी में हुई इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 की मिनी नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा. आकिब नबी नीलामी में 30 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ उतरे थे. नबी के लिए पहली बोली दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई थी और इस फ्रेंचाइजी का राजस्थान रॉयल्स के साथ मुकाबला था. हालांकि, जल्द ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने बोली से अपना नाम वापस ले लिया और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मैदान में प्रवेश किया. Who is fast bowler of Jammu Kashmir Aaqib Nabi Dar Delhi Capitals buy for 8 40 crore

आकिब के लिए काफी देर तक झगड़े दिल्ली और हैदराबाद

बोली और आगे बढ़ती इससे पहले ही पिछले साल की चैंपियन टीम ने भी अपना नाम वापस ले लिया और दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच बोली की होड़ मच गई. अंत में, नबी ने 8.40 करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स के साथ करार किया. दाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज ने 2025 में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया है. आईपीएल नीलामी से पहले, उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सात मैचों में 7.41 की इकॉनमी रेट से 15 विकेट लेकर सभी फ्रेंचाइजी को चौंका दिया, जिसमें बिहार के खिलाफ 4/16 के आंकड़े भी शामिल हैं.

घरेलू क्रिकेट में आकिब का शानदार प्रदर्शन

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के अलावा, नबी ने रणजी ट्रॉफी में भी असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन किया. उन्होंने नौ पारियों में 29 विकेट लिए, जिसमें तीन पांच विकेट और राजस्थान के खिलाफ एक 7/24 का शानदार प्रदर्शन शामिल है. उनके इस प्रदर्शन ने जम्मू और कश्मीर को नॉकआउट चरण में पहुंचने में मदद की. न सिर्फ मौजूदा घरेलू सीजन में, बल्कि पिछले सीजन में भी यह तेज गेंदबाज गेंद से शानदार फॉर्म में था, उसने रणजी ट्रॉफी में 13.93 के उल्लेखनीय औसत से 44 विकेट लिए थे.

कौन हैं आकिब नबी डार

आकिब नबी ने पांच साल पहले, 2020 में रांची में झारखंड के खिलाफ अपना प्रथम श्रेणी क्रिकेट पदार्पण किया था. अब तक उन्होंने 36 प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच खेले हैं और 125 विकेट लिए हैं. गेंद ही नहीं, बल्ले से भी वे शानदार प्रदर्शन करते हैं, क्योंकि उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कुल 870 रन बनाए हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर 55 है. प्रथम श्रेणी के मैचों के अलावा, आकिब नबी ने 29 लिस्ट-ए मैच और 34 टी20 मैच भी खेले हैं, जिनमें उन्होंने कुल मिलाकर 85 विकेट लिए हैं. उन्होंने आखिरी मैच इसी महीने की शुरुआत में खेला था, जब उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ SMAT मैच में जम्मू और कश्मीर की ओर से खेलते हुए 21 गेंदों में 32 रन बनाए और चार ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट भी लिए.

IPL इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी

प्रशांत वीर (भारतीय) – ₹14.20 करोड़ (2026)
कार्तिक शर्मा (भारतीय) – ₹14.20 करोड़ (2026)
अवेश खान (भारतीय) – ₹10 करोड़ (2022)
कृष्णप्पा गौतम (भारतीय) – ₹9.25 करोड़ (2021)
आकिब नबी (भारतीय) – ₹8.40 करोड़ (2026) – दिल्ली कैपिटल्स
रिले मेरेडिथ (विदेशी – ऑस्ट्रेलिया) – ₹8 करोड़ (2021)

ये भी पढ़ें…

धोनी की टीम ने दो अनकैप्ड को बना दिया रातोंरात करोड़पति, प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा को मिले 14-14 करोड़

IPL 2026 Auction: कैमरून ग्रीन बने सबसे महंगे ओवरसीज प्लेयर, KKR ने कर दी पैसों की बारिश