Vastu Tips: घर पर मकड़ी का जाला होना शुभ होता है या फिर अशुभ? जान लें सच्चाई

Vastu Tips: अगर घर पर मकड़ी के जालों को देखकर आपके दिमाग में यह सवाल उठता है कि क्या ये शुभ हैं या फिर अशुभ तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज हम आपको वास्तु शास्त्र के अनुसार बताने वाले हैं कि या इनका घर पर होना आपको किस तरह से फायदेमंद या फिर नुकसानदेह हो सकता है.

By Saurabh Poddar | December 16, 2025 9:07 PM

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र का महत्व हमारे जीवन में काफी गहरा होता है. कहा जाता है अगर इसमें बताये गए नियमों का पालन सही तरीके से किया जाए तो एक सुखद और समृद्ध जीवन जीने का मौका मिलता है वहीं, जब इसमें बताये गए नियमों को नजरअंदाज किया जाता है तो जीवन में मुसीबतें भी आने लगती है. हमारे इसी वास्तु शास्त्र में मकड़ी के जालों को लेकर भी कुछ बातें बताई गयी है जिनके बारे में सभी को पता होना ही चाहिए. वास्तु के जानकार कहते हैं कि कई बार ऐसा होता है कि हम अपने घर के किसी भी कोने में इन जालों को देख लेते हैं जिस वजह से हमारे मन में सवाल भी उठता है कि आखिर घर पर इनका होना शुभ है या फिर अशुभ. हमारी जो दादी-नानी होती हैं उन्होंने भी मकड़ी के इन जालों को लेकर हमेशा ही अलग-अलग मान्यताएं ही सुनाई है. आज इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से बताने जा रहे हैं कि आखिर घर पर मकड़ी का जाला होना शुभ है या फिर अशुभ? चलिए जानते हैं विस्तार से.

वास्तु शास्त्र में मकड़ी के जाले का मतलब

वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि घर पर मकड़ी का जाला होना रुकी हुई और निगेटिव एनर्जी की तरफ इशारा करता है. जानकारों के अनुसार जब किसी भी जगह पर काफी लंबे समय तक सफाई नहीं होती है उसी जगह पर ये मकड़ियां अपना जाला बनाती हैं. ऐसा होना इस बात की तरफ भी इशारा करता है कि घर की उस जगह पर एनर्जी का फ्लो सही तरीके से नहीं हो रहा है. अगर आप इस तरह की जगह पर रहते हैं तो आपको मेंटल स्ट्रेस, आलस और निगेटिव थिंकिंग से भी जूझना पड़ता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: बढ़ जाएंगी मुसीबतें और लगेगा पाप, इन दिनों तुलसी पर जल चढ़ाने से रुक सकती है सुख-समृद्धि

क्या मकड़ी का जाला अशुभ माना जाता है?

अधिकतर वास्तु की मान्यताओं की अगर बात करें तो उनमें मकड़ी के जाले को काफी अशुभ माना गया है. जानकार बताते हैं कि जिस जगह पर मकड़ी का जाला होता है वहां पर पैसे और सुख-शांति का आना रुक जाता है. जिस घर में भी मकड़ी के जले लगे हुए होते हैं उनमें बार-बार पैसों की तंगी, परिवार में कलह या झगड़े होते ही रहते हैं.

इन जगहों पर मकड़ी का जाला होना नुकसानदायक

वास्तु के जानकार बताते हैं कि घर की कुछ जगहें ऐसी होती हैं जहां पर आपको भूलकर भी मकड़ी के जालों को लगने नहीं देना चाहिए. इन जगहों पर अगर मकड़ी के जाले हों तो इसके परिणाम काफी ज्यादा अशुभ हो सकते हैं. अगर आपके घर के मेन गेट, पूजा घर, किचन, तिजोरी के आसपास और बेडरूम की छत पर गलती से भी मकड़ी का जाला नहीं लगने देना चाहिए. इन जगहों पर अगर मकड़ी का जाला हो तो ये पॉजिटिव एनर्जी को घर पर आने से रोकते हैं. वहीं, अगर पूजा घर में मकड़ी का जाला हो तो इसकी वजह से आपको कभी भी पूजा का फल नहीं मिलता है.

क्या कभी मकड़ी का जाला शुभ भी होता है?

कुछ मान्यताओं के अनुसार अगर घर पर मकड़ी का जाला हो तो यह जीवन में पैसों के आने की तरफ भी इशारा करते हैं. लेकिन, वास्तु शास्त्र इस बात से पूरी तरह से सहमति नहीं रखता है.

यह भी पढ़ें: Vastu Tips: इन खास दिनों में घर पर क्यों नहीं बनानी चाहिए रोटी? वजह जानकर बदल जाएगी आपकी सोच!

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.