IPL 2026 Auction में बिके कुल 77 खिलाड़ी, अनकैप्ड की भी चमकी किस्मत, देखें पूरी लिस्ट
IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के लिए मिनी नीलामी खत्म हो गई है. कुल 77 खिलाड़ी बिके, जिसमें कैमरून ग्रीन को दिल्ली कैपिटल्स ने 25.2 करोड़ रुपये में खरीदकर आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ी बना दिया. इसी प्रकार चेन्नई सुपर किंग्स ने प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा को आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा अनकैप्ड खिलाड़ी बना दिया और उनके लिए 14.2-14.2 करोड़ रुपये खर्च किए. यहां टीम के अनुसार सोल्ड खिलाड़ियों की पूरी सूची देखें.
By AmleshNandan Sinha |
December 16, 2025 10:24 PM
IPL 2026 Auction: अनुमान के मुताबिक कैमरून ग्रीन नीलामी में सबसे चर्चित खिलाड़ी रहे. केकेआर ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को टीम में शामिल करने के लिए 25.2 करोड़ रुपये खर्च करके एक रिकॉर्ड बना दिया. वे एक मैच-विनर के इर्द-गिर्द अपनी टीम बनाना चाहते हैं. फ्रेंचाइजी ने इस सिलसिले को जारी रखते हुए मथीशा पथिराना को 18 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को और मजबूत किया. हालांकि, वेंकटेश अय्यर के मूल्य में भारी गिरावट देखने को मिली. आरसीबी ने उन्हें 7 करोड़ रुपये में खरीद लिया. घरेलू नीलामी में सीएसके ने प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा को 14.2 करोड़ रुपये प्रति खिलाड़ी की भारी कीमत पर खरीदकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. ये दोनों इस मिनी नीलामी के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बने और आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी बन गए. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी डार पर 8.4 करोड़ रुपये खर्च करके अपना इरादा स्पष्ट कर दिया. IPL 2026 Auction total of 77 players sold See complete list
...
विदेशी खिलाड़ियों पर आखिर में लगी बड़ी बोली
आखिर में विदेशी खिलाड़ियों की मांग बढ़ने से नीलामी में तेजी आई. सनराइजर्स हैदराबाद ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को 13 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने मध्य क्रम को और मजबूत किया. बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिज़ुर रहमान को भी बड़ी रकम मिली और वे 9.2 करोड़ रुपये में सबसे महंगे विदेशी गेंदबाजों में से एक बनकर उभरे. भारतीय खिलाड़ियों के लिए भी यह एक शानदार दिन रहा, जहां सलिल अरोरा को उनकी आधार कीमत से लगभग पांच गुना ज्यादा कीमत मिली और मंगेश यादव को 5.2 करोड़ रुपये में खरीदा गया. इस नीलामी में बड़े-बड़े खर्च और रिकॉर्ड तोड़ कीमतों का बोलबाला रहा. पृथ्वी शॉ को भी उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने 75 लाख रुपये में खरीद लिया. काइल जैमीसन नीलामी में बिकने वाले आखिरी खिलाड़ी थे, जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा.