IPL 2026 Auction में बिके कुल 77 खिलाड़ी, अनकैप्ड की भी चमकी किस्मत, देखें पूरी लिस्ट

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के लिए मिनी नीलामी खत्म हो गई है. कुल 77 खिलाड़ी बिके, जिसमें कैमरून ग्रीन को दिल्ली कैपिटल्स ने 25.2 करोड़ रुपये में खरीदकर आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ी बना दिया. इसी प्रकार चेन्नई सुपर किंग्स ने प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा को आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा अनकैप्ड खिलाड़ी बना दिया और उनके लिए 14.2-14.2 करोड़ रुपये खर्च किए. यहां टीम के अनुसार सोल्ड खिलाड़ियों की पूरी सूची देखें.

By AmleshNandan Sinha | December 16, 2025 10:24 PM

IPL 2026 Auction: अनुमान के मुताबिक कैमरून ग्रीन नीलामी में सबसे चर्चित खिलाड़ी रहे. केकेआर ने ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को टीम में शामिल करने के लिए 25.2 करोड़ रुपये खर्च करके एक रिकॉर्ड बना दिया. वे एक मैच-विनर के इर्द-गिर्द अपनी टीम बनाना चाहते हैं. फ्रेंचाइजी ने इस सिलसिले को जारी रखते हुए मथीशा पथिराना को 18 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने तेज गेंदबाजी आक्रमण को और मजबूत किया. हालांकि, वेंकटेश अय्यर के मूल्य में भारी गिरावट देखने को मिली. आरसीबी ने उन्हें 7 करोड़ रुपये में खरीद लिया. घरेलू नीलामी में सीएसके ने प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा को 14.2 करोड़ रुपये प्रति खिलाड़ी की भारी कीमत पर खरीदकर सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. ये दोनों इस मिनी नीलामी के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बने और आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी बन गए. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स ने जम्मू कश्मीर के तेज गेंदबाज आकिब नबी डार पर 8.4 करोड़ रुपये खर्च करके अपना इरादा स्पष्ट कर दिया. IPL 2026 Auction total of 77 players sold See complete list

विदेशी खिलाड़ियों पर आखिर में लगी बड़ी बोली

आखिर में विदेशी खिलाड़ियों की मांग बढ़ने से नीलामी में तेजी आई. सनराइजर्स हैदराबाद ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन को 13 करोड़ रुपये में खरीदकर अपने मध्य क्रम को और मजबूत किया. बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिज़ुर रहमान को भी बड़ी रकम मिली और वे 9.2 करोड़ रुपये में सबसे महंगे विदेशी गेंदबाजों में से एक बनकर उभरे. भारतीय खिलाड़ियों के लिए भी यह एक शानदार दिन रहा, जहां सलिल अरोरा को उनकी आधार कीमत से लगभग पांच गुना ज्यादा कीमत मिली और मंगेश यादव को 5.2 करोड़ रुपये में खरीदा गया. इस नीलामी में बड़े-बड़े खर्च और रिकॉर्ड तोड़ कीमतों का बोलबाला रहा. पृथ्वी शॉ को भी उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने 75 लाख रुपये में खरीद लिया. काइल जैमीसन नीलामी में बिकने वाले आखिरी खिलाड़ी थे, जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा.

दिल्ली कैपिटल्स ने इनको खरीदा

खिलाड़ीकीमत
आकिब डार₹8.40 करोड़
पाथुम निसांका₹4 करोड़
डेविड मिलर₹2 करोड़
बेन डकेट₹2 करोड़
लुंगी एनगिडी₹2 करोड़
काइल जैमीसन₹2 करोड़
पृथ्वी शॉ₹75 लाख
साहिल पारिख₹30 लाख

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

खिलाड़ीकीमत
कैमरून ग्रीन₹25.20 करोड़
मथीशा पथिराना₹18 करोड़
मुस्ताफिज़ुर रहमान₹9.20 करोड़
तेजस्वी सिंह₹3 करोड़
रचिन रविंद्र₹2 करोड़
फिन एलेन₹2 करोड़
टिम सीफर्ट₹1.50 करोड़
आकाश दीप₹1 करोड़
राहुल त्रिपाठी₹75 लाख
कार्तिक त्यागी₹30 लाख
प्रशांत सोलंकी₹30 लाख
सार्थक रंजन₹30 लाख
दक्ष कामरा₹30 लाख

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

खिलाड़ीकीमत
प्रशांत वीर₹14.20 करोड़
कार्तिक शर्मा₹14.20 करोड़
राहुल चाहर₹5.20 करोड़
अकील होसेन₹2 करोड़
मैट हेनरी₹2 करोड़
मैथ्यू शॉर्ट₹1.50 करोड़
सरफराज़ खान₹75 लाख
ज़ैक फॉल्क्स₹75 लाख
अमन खान₹40 लाख

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

खिलाड़ीकीमत
जोश इंग्लिस₹8.60 करोड़
मुकुल चौधरी₹2.60 करोड़
अक्षत रघुवंशी₹2.20 करोड़
वानिंदु हसरंगा₹2 करोड़
एनरिक नॉर्टजे₹2 करोड़
नामन तिवारी₹1 करोड़

राजस्थान रॉयल्स (RR)

खिलाड़ीकीमत
रवि बिश्नोई₹7.20 करोड़
आदम मिल्ने₹2.40 करोड़
सुशांत मिश्रा₹90 लाख
रवि सिंह₹95 लाख
कुलदीप सेन₹75 लाख
यश राज पुंजा₹30 लाख
विग्नेश पुथुर₹30 लाख
अमन राव₹30 लाख
बृजेश शर्मा₹30 लाख

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

खिलाड़ीकीमत
वेंकटेश अय्यर₹7 करोड़
मंगेश यादव₹5.20 करोड़
जैकब डफी₹2 करोड़
जॉर्डन कॉक्स₹75 लाख
सतविक देसवाल₹30 लाख
विक्की ओस्तवाल₹30 लाख
विहान मल्होत्रा₹30 लाख
कनिष्क चौहान₹30 लाख

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

खिलाड़ीकीमत
लियम लिविंगस्टोन₹13 करोड़
जैक एडवर्ड्स₹3 करोड़
सालिल अरोड़ा₹1.50 करोड़
शिवम मावी₹75 लाख
शिवांग कुमार₹30 लाख
साकिब हुसैन₹30 लाख
ओंकार तर्माले₹30 लाख
अमित कुमार₹30 लाख
प्रफुल हिंज₹30 लाख
क्रेन्स फुलटेरा₹30 लाख

गुजरात टाइटन्स (GT)

खिलाड़ीकीमत
जेसन होल्डर₹7 करोड़
टॉम बैंटन₹2 करोड़
ल्यूक वुड₹75 लाख
अशोक शर्मा₹90 लाख
पृथ्वी राज₹30 लाख

मुंबई इंडियंस (MI)

खिलाड़ीकीमत
क्विंटन डी कॉक₹1 करोड़
डेनिश मालेवार₹30 लाख
मोहम्मद इज़हार₹30 लाख
अथर्व अंकोलेकर₹30 लाख
मयंक रावत₹30 लाख

पंजाब किंग्स (PBKS)

खिलाड़ीकीमत
बेन ड्वार्शुइस₹4.40 करोड़
कूपर कॉनॉली₹3 करोड़
प्रवीन दुबे₹30 लाख
विशाल निषाद₹30 लाख

ये भी पढ़ें…

धोनी की टीम ने दो अनकैप्ड को बना दिया रातोंरात करोड़पति, प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा को मिले 14-14 करोड़

IPL 2026 Auction: कैमरून ग्रीन बने सबसे महंगे ओवरसीज प्लेयर, KKR ने कर दी पैसों की बारिश