क्या धोनी IPL को कह रहे अलविदा? पूर्व CSK प्लेयर के बयान ने मचाया बवाल, जानें पूरा मामला
MS Dhoni Will Retire After IPL 2026: आईपीएल 2026 में एमएस धोनी का भविष्य लगभग तय नजर आ रहा है. रॉबिन उथप्पा के अनुसार यह धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है. मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स का युवा खिलाड़ियों पर बड़ा निवेश और विकेटकीपर बैटर पर भारी खर्च इस बदलाव की कहानी कहता है.
MS Dhoni Will Retire After IPL 2026: आईपीएल में एमएस धोनी (MS Dhoni) का भविष्य हर सीजन चर्चा का विषय रहता है लेकिन इस बार तस्वीर पहले से ज्यादा साफ दिख रही है. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व ओपनर रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) का मानना है कि आईपीएल 2026 (IPL 2026) धोनी का बतौर खिलाड़ी आखिरी सीजन होगा. मिनी ऑक्शन में सीएसके की रणनीति और युवा खिलाड़ियों पर बड़ा दांव इस ओर इशारा कर रहा है कि फ्रेंचाइजी अब धोनी के बाद के दौर की तैयारी में जुट चुकी है. खुद धोनी के हालिया बयान भी इस बात को मजबूती देते हैं कि यह सीजन उनके शानदार आईपीएल करियर का अंतिम अध्याय हो सकता है.
रॉबिन उथप्पा का बड़ा दावा
आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन के दौरान जियोस्टार के लाइ शो में रॉबिन उथप्पा ने साफ शब्दों में कहा कि अब किसी तरह के कयास की जरूरत नहीं है. उनके मुताबिक धोनी का आखिरी सीजन यही होने वाला है. उथप्पा ने कहा कि सभी संकेत इसी ओर जा रहे हैं और इस बार धोनी पूरी तरह से विदा लेने की तैयारी में हैं. उथप्पा लंबे समय तक सीएसके का हिस्सा रहे हैं और टीम के भीतर की सोच को करीब से समझते हैं. इसलिए उनके बयान को हल्के में नहीं लिया जा सकता.
ऑक्शन में CSK की बदली सोच
चेन्नई सुपर किंग्स को लंबे समय तक अनुभवी खिलाड़ियों की टीम माना जाता रहा है. लेकिन आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में तस्वीर बदली नजर आई. सीएसके ने युवा और अनकैप्ड खिलाड़ियों पर खुलकर पैसा खर्च किया. 19 साल के कार्तिक शर्मा (Kartik Sharma) और 20 साल के प्रशांत वीर (Prashant Veer) पर 14.20 करोड रुपये की बड़ी बोली लगाई गई. यह बदलाव अचानक नहीं है बल्कि भविष्य की टीम बनाने की योजना का हिस्सा है. उथप्पा का मानना है कि फ्रेंचाइजी अब प्रतिभा को तलाशने और लंबे समय तक अपने साथ रखने पर फोकस कर रही है.
विकेटकीपर बैटर पर भारी निवेश
आईपीएल 2026 के लिए सीएसके ने विकेटकीपर बल्लेबाजों पर 32.30 करोड रुपये खर्च किए. यह आंकड़ा खुद में बहुत कुछ कहता है. संजू सैमसन (Sanju Samson) को ट्रेड के जरिए टीम में लाया गया जबकि कार्तिक शर्मा और उर्विल पटेल जैसे युवा विकल्प भी मौजूद हैं. 2008 से लेकर अब तक सीएसके ने विकेट के पीछे लगभग पूरी तरह धोनी पर भरोसा किया था. लेकिन अब टीम के पास कई विकल्प हैं. यह साफ संकेत है कि फ्रेंचाइजी धोनी के बाद की जिम्मेदारी के लिए तैयार हो रही है.
स्टीफन फ्लेमिंग ने माना रणनीति में बदलाव
CSK के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग (Stephen Fleming) ने भी ऑक्शन के बाद रणनीति में बदलाव की बात मानी. उन्होंने कहा कि एक समय के बाद एमएस धोनी को आगे बढ़ना ही था और टीम को इस सच्चाई को स्वीकार करना पड़ा. फ्लेमिंग के मुताबिक संजू सैमसन जैसे खिलाड़ी उस भूमिका को अच्छी तरह निभा सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि पुरानी सफलता के भरोसे एक ही सोच पर टिके रहना सही नहीं होता और बदलाव जरूरी था.
धोनी की उम्र और भविष्य की भूमिका
44 साल के एमएस धोनी ने अभी तक आधिकारिक रूप से संन्यास का ऐलान नहीं किया है. लेकिन उनके बयान साफ इशारा करते हैं कि वह अपने करियर के अंतिम चरण में हैं. पिछले सीजन में उन्होंने कहा था कि वह वापसी का वादा नहीं कर सकते. आईपीएल 2026 के लिए उन्हें 4 करोड रुपये में रिटेन किया गया जो उनके कद के हिसाब से बेहद कम रकम है. रुतुराज गायकवाड के कप्तान बनने और संजू सैमसन की मौजूदगी से यह तय माना जा रहा है कि धोनी अब मेंटर की भूमिका में ज्यादा नजर आएंगे. उथप्पा का मानना है कि यह सीजन धोनी का मेंटर कम खिलाड़ी ज्यादा वाला आखिरी सफर होगा.
ये भी पढ़ें-
IPL 2026 ऑक्शन की चमक पड़ी फीकी, जानें कौन है खिलाड़ियों को बिकवाने वाली मल्लिका
IPL 2026: CSK ने अनकैप्ड कार्तिक और प्रशांत के साथ सरफराज पर जताया भरोसा, कुछ ऐसा है स्क्वाड
RCB Squad 2026: वेंकटेश अय्यर से जैकब डफी तक, ऐसी दिख रही कोहली की बेंगलुरु टीम
