IPL 2026: CSK ने अनकैप्ड कार्तिक और प्रशांत के साथ सरफराज पर जताया भरोसा, कुछ ऐसा है स्क्वाड

IPL 2026 CSK Squad: आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने सधी हुई रणनीति के साथ टीम को नया रूप दिया. सरफराज खान को बेस प्राइस में खरीदने के साथ सीएसके ने दो अनकैप्ड खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये खर्च किए. स्पिन और बल्लेबाजी दोनों विभाग मजबूत हुए और धोनी के संभावित आखिरी सीजन से पहले टीम संतुलित नजर आई.

By Aditya Kumar Varshney | December 17, 2025 8:01 AM

IPL 2026 CSK Squad: आईपीएल 2026 (IPL 2026) के मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि वह भविष्य को ध्यान में रखकर टीम बनाना जानती है. अबू धाबी में हुए इस ऑक्शन में CSK ने जहां कुछ बड़े और अनुभवी नामों को सस्ते में जोड़ा, वहीं दो अनकैप्ड खिलाड़ियों पर भारी रकम खर्च कर सबको चौंका दिया. महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के संभावित आखिरी सीजन से पहले चेन्नई ने युवा जोश और अनुभव का ऐसा संतुलन तैयार किया है, जो टीम को एक बार फिर खिताब का मजबूत दावेदार बनाता है. कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के नेतृत्व में टीम एक नए दौर में कदम रखती दिख रही है.

सरफराज खान की सस्ती एंट्री

दिन की शुरुआत में अनसोल्ड रहने के बाद मुंबई के फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज सरफराज खान (Sarfaraz Khan) को चेन्नई सुपर किंग्स ने बेस प्राइस 75 लाख रुपये में खरीद लिया. यह सौदा सीएसके के लिए काफी फायदेमंद माना जा रहा है. घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे सरफराज मध्यक्रम को मजबूती देंगे. चेन्नई की टीम अक्सर ऐसे खिलाड़ियों पर भरोसा करती है जो दबाव में भी रन बना सकें. सरफराज का अनुभव और आक्रामक खेल आने वाले सीजन में टीम के लिए बड़ा हथियार साबित हो सकता है.

अनकैप्ड खिलाड़ियों पर बड़ा भरोसा

इस ऑक्शन की सबसे बड़ी चर्चा उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर प्रशांत वीर (Prashant Veer) को लेकर रही. 30 लाख के बेस प्राइस से शुरू होकर उनकी बोली 14.2 करोड़ रुपये तक पहुंच गई. यह सीएसके के इतिहास की सबसे बड़ी अनकैप्ड खरीद में से एक है. प्रशांत ने हाल ही में अंडर 23 स्टेट ए ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था. इसी तरह 19 साल के कार्तिक शर्मा (Kartik Sharma) को भी 14.2 करोड़ रुपये में खरीदा गया. राजस्थान के लिए घरेलू क्रिकेट में उनके पावर हिटिंग ने सबका ध्यान खींचा है.

स्पिन विभाग को मिली मजबूती

चेन्नई सुपर किंग्स ने इस बार अपने स्पिन अटैक पर खास ध्यान दिया. वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील हुसैन को 2 करोड़ रुपये में टीम से जोड़ा गया. इससे पहले वह सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे लेकिन उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले थे. इसके अलावा राहुल चाहर को 5.2 करोड़ रुपये में खरीदकर टीम ने भारतीय स्पिन विकल्प को भी मजबूत किया. पंजाब किंग्स के साथ चली लंबी बोली के बाद सीएसके ने चाहर को अपने नाम किया. चेन्नई की पिचों पर स्पिनरों की भूमिका हमेशा अहम रही है.

बड़े नामों की विदाई और नया संतुलन

मिनी ऑक्शन से पहले चेन्नई ने 12 खिलाड़ियों को रिलीज किया था. इसमें रविंद्र जडेजा और सैम करन जैसे बड़े नाम शामिल थे जिन्हें ट्रेड के जरिए राजस्थान रॉयल्स भेजा गया. इसके बदले सीएसके ने संजू सैमसन को टीम में शामिल किया जो फ्रेंचाइजी के इतिहास का सबसे बड़ा ट्रेड डील माना जा रहा है. संजू के आने से विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी दोनों में टीम को मजबूती मिली है. यह बदलाव साफ दिखाता है कि चेन्नई अब नए कोर के साथ आगे बढ़ना चाहती है.

संतुलित स्क्वाड के साथ खिताब की तैयारी

ऑक्शन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्क्वाड अनुभव और युवा प्रतिभा का बेहतरीन मिश्रण नजर आता है. एमएस धोनी का मार्गदर्शन रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी में युवा खिलाड़ियों को आत्मविश्वास देगा. शिवम दुबे नूर अहमद नाथन एलिस जैसे खिलाड़ी पहले से टीम को मजबूती दे रहे हैं. वहीं मैट हेनरी और जैक फॉल्क्स जैसे विदेशी तेज गेंदबाज गेंदबाजी आक्रमण को धार देंगे. कुल मिलाकर सीएसके ने आईपीएल 2026 के लिए एक ऐसी टीम बनाई है जो हर विभाग में संतुलित है और खिताब की दौड़ में सबसे आगे नजर आती है.

CSK ने मिनी-ऑक्शन में 9 खिलाड़ियों को साइन किया

1) अकील होसेन (वेस्ट इंडीज)- 2 करोड़ रुपये

2) प्रशांत वीर (अनकैप्ड)- 14.2 करोड़ रुपये

3) कार्तिक शर्मा (अनकैप्ड)- 14.2 करोड़ रुपये

4) मैथ्यू शॉर्ट (ऑस्ट्रेलिया)- 1.5 करोड़ रुपये

5) अमन खान (अनकैप्ड)- 40 लाख रुपये

6) सरफराज खान (भारत)- 75 लाख रुपये

7) मैट हेनरी (न्यूजीलैंड)- 2 करोड़ रुपये

8) राहुल चाहर (भारत)- 5.2 करोड़ रुपये

9) जैक फॉल्क्स (न्यूजीलैंड)- 75 लाख रुपये

IPL 2026 के लिए CSK की टीम:- एम.एस धोनी, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, आयुष म्हात्रे, डेवाल्ड ब्रूइस, शिवम दुबे, उर्विल पटेल, नूर अहमद, नाथन एलिस, श्रेयस गोपाल, खलील अहमद, रामकृष्ण घोष, मुकेश चौधरी, जेमी ओवरटन, गुरजापनीत सिंह, अंशुल कंबोज, अकील होसेन, प्रशांत वीर, कार्तिक शर्मा, मैथ्यू शॉर्ट, अमन खान, सरफराज खान, मैट हेनरी, राहुल चाहर, जैक फॉल्क्स.

ये भी पढ़ें-

IPL 2026 Auction में बिके कुल 77 खिलाड़ी, अनकैप्ड की भी चमकी किस्मत, देखें पूरी लिस्ट

धोनी की टीम ने दो अनकैप्ड को बना दिया रातोंरात करोड़पति, प्रशांत वीर और कार्तिक शर्मा को मिले 14-14 करोड़