Vijayadashami 2022: बारिश भी नहीं रोक पायी रावण को जलने से, आतिशबाजी के बीच साहिबगंज में जल गया रावण

साहिबगंज में बारिश के बीच शानदार आतिशबाजी के साथ धू-धूकर रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद जल उठा. रुक-रुककर हो रही बारिश के बीच भक्त मेला का भी आनंद उठा रहे हैं. रावण दहन कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन काफी चौकस दिखी.

By Samir Ranjan | October 5, 2022 8:14 PM

Vijayadashami 2022: साहिबगंज के गोड़ाबाड़ी हटिया दुर्गापूजा समिति की ओर से बुधवार की शाम सिदो कान्हू स्टेडियम में विजयादशमी पर शानदार आतिशबाजी के साथ रावण दहन किया गया. डीसी रामनिवास यादव सहित अन्य ने संयुक्त रूप से रावण को तीर मारकर उसका दहन किया. रावण दहन से ठीक पहले हुई बारिश के बीच रावण दहन शानदार आतिशबाजी के बीच हुआ. रावण दहन को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे. यहां का रावण दहन क्षेत्र के लोगों का आकर्षण का केंद्र होता है.

जल उठा 40 फीट का रावण

शहर में दो साल बाद इस बार विजयादशमी पर होनेवाला रावण दहन शानदार आतिशबाजी और बारिश के बीच संपन्न हुआ. डीसी रामनिवास यादव के तीर मारते ही बुधवार की शाम 40 फीट का रावण धू-धूकर और शानदार आतिशबाजी के साथ जल उठा. समिति की ओर से पहाड़ के ऊपर से और स्टेडियम में भी शानदार आतिशबाजी किया गया. स्टेडियम में पहुंचे लोगों ने रावण दहन और शानदार आतिशबाजी का लुफ्त उठाया. वहीं, रावण दहन कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम था. रावण दहन के बाद लोगों की भीड़ को कंट्रोल करने के लिए जगह-जगह सुरक्षा बल तैनात किये गये थे.

Also Read: …और धू-धूकर जल उठे रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद, CM हेमंत रहे मौजूद, देखें Pics

बारिश के बीच भक्त उठा रहे मेला का लुफ्त

महाअष्टमी के दिन से लगातार हो रही बारिश के बाद विजयदशमी के दिन धूप खिला था. वहीं, शाम में लगभग साढ़े पांच बजे अचानक हुए बारिश ने भी मां के भक्तों को पूजा पंडाल जाने से नहीं रोक सकी. शाम से रुक-रुककर हो रही बारिश के बीच भक्तों ने पूजा पंडाल पहुंचकर मां का आशीर्वाद लिया. वहीं, मेला का भी आनंद उठा रहे हैं. कोविड के दो साल बाद इस वर्ष मेला लगा है. भक्त बारिश में भी मेला का लुफ्त उठा रहे हैं. मौके पर एसडीओ सदर राहुल जी आनंद जी, एसडीपीओ सदर, विद्युत विभाग के ईईई राजकुमार, अनवर अली, सुरेश साह, समिति के संरक्षक बोदी सिन्हा, अध्यक्ष रूपेश सिन्हा, सचिव सतीश सिन्हा, सह सचिव अमन, आकाश यादव, अभिषेक सिन्हा सहित दर्जनों सदस्य, समाजसेवी व हजारों लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version