profilePicture

धनबाद में वेंडिंग जोन बनकर तैयार, पर नहीं है पुख्ता व्यवस्था

धनबाद में करोड़ों की लागत से वेंडिंग जोन बनकर तैयार है लेकिन वेंडिंग जोन में फुटपाथ दुकानदार शिफ्ट नहीं होना चाहते हैं. फुटपाथ दुकानों को शिफ्ट कराने के लिए एक बार फिर नोटिस किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2022 9:53 AM
an image

Dhanbad News: धनबाद नगर निगम की ओर से जहां करोड़ों की लागत से वेंडिंग जोन (Vending zone) तैयार किये जा रहे हैं. वहीं फुटपाथ दुकानदार यहां आना नहीं चाह रहे हैं. नगर निगम का कोहिनूर मैदान (धनबाद) व बनियाहिर (झरिया) में वेंडिंग जोन है. यहां फुटपाथ दुकानदारों को शिफ्ट कराना है. एक साल पहले बनियाहीर में लगभग दो करोड़ की लागत से वेंडिंग जोन बनाया गया था. यहां 232 दुकानें हैं. इनमें मात्र 25 दुकानें ही खुलती हैं. न दुकानदार यहां आना चाहते हैं और न नगर निगम की ओर से पहल की जाती है. जबकि बनियाहीर वेंडिंग जोन में शिफ्ट कराने के लिए झरिया के 125 फुटपाथ दुकानदारों से रजिस्ट्रेशन कराया था.

Also Read: Indian Railway: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में 1 दिसंबर से होगा यह बदलाव

बनियाहीर में निगम का वेंडिंग जोन (Vending zone) नहीं चला और इधर कोहिनूर मैदान में 1.07 करोड़ की लागत से नया वेंडिंग जोन बनाया गया है. यहां कोर्ट रोड, पुलिस लाइन, हीरापुर हटिया व स्टील गेट के फुटपाथ दुकानों को शिफ्ट कराना है. 15 नवंबर से वेंडिंग जोन के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होना था लेकिन अब तक इसकी प्रक्रिया शुरू नहीं की गयी है. सूत्रों के मुताबिक वेंडिंग जोन में फुटपाथ दुकानदार शिफ्ट नहीं होना चाहते हैं. बनियाहीर वेंडिंग जोन में झरिया के फुटपाथ दुकानों को शिफ्ट कराने के लिए एक बार फिर नोटिस किया गया है.

Also Read: ‘प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना’ के तहत शुरू किया गया था इन पुलों का निर्माण कार्य, लेकिन 28 का काम अधूरा
शहर में 4820 स्ट्रीट वेंडर

शहर में 4820 स्ट्रीट वेंडर हैं. इन वेंडरों को नगर विकास विभाग की ओर से आइ कार्ड निर्गत किया गया है. कोहिनूर मैदान के लिए यदि 192 स्ट्रीट वेंडर से अधिक आवेदन आते हैं, तो लॉटरी कर दुकान आवंटित की जायेगी. यहां सब्जी, मीट-मछली, फूल, फल आदि के लिए अलग-अलग जोन रखा गया है.

संबंधित खबर

स्लीप एपनिया और खर्राटों की छुट्टी, बस कर लें ये एक काम, साइंस ने कर दिया प्रूफ

Rules Change: इधर चेक जमा उधर खाते में टन से गिरेगा पैसा, आरबीआई जल्द लागू करेगा नया नियम

Dog Secrets: दिल की धड़कन और आपकी मूड तक पढ़ लेते हैं कुत्ते! साइंस ने खोला राज, जानें कैसे

Soya Oats Tikki Recipe: सुबह का पावरफुल और एनर्जेटिक स्टार्ट, 10 मिनट में बनाएं टेस्टी एंड ऑयल-फ्री सोया ओट्स टिक्की

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version