वीर सावरकर जयंती: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने संसद भवन में दी श्रद्धांजलि, बीजेपी नेताओं ने किया नमन

जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री सह खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा ने स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर को 140वीं जयंती पर नमन किया. नयी दिल्ली स्थित संसद भवन के सेंट्रल हॉल में रविवार को वीर सावरकर की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2023 8:54 PM

सरायकेला: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने नयी दिल्ली स्थित संसद भवन के सेंट्रल हॉल में वीर सावरकर को श्रद्धांजलि दी. इधर, भाजपा नेताओं ने झारखंड के सरायकेला में कार्यक्रम आयोजित कर भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महानायक विनायक दामोदर सावरकर की जयंती मनायी. इस दौरान भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को याद किया गया. बीजेपी की पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में वीर सावरकर के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. वीर सावरकर का व्यक्तित्व शक्ति तथा उदारता का स्वरूप था. उन्होंने वीर सावरकर को देश का महान स्वतंत्रता सेनानी बताया. इस मौके पर सरायकेला नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो आदि ने वीर सावरकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया.

भाजपा नेता मनोज चौधरी ने कहा कि वीर सावरकर ने अपने विचारों व लेखों के जरिये असंख्य भारतीयों के ह्रदय में देशभक्ति का दीप प्रज्वलित करने का कार्य किया था. वीर सावरकर की देशभक्ति, त्याग व समर्पण वंदनीय है. वीर सावरकर की जीवनी युगों-युगों तक देशवासियों को प्रेरणा देने का काम करती रहेगी. ऐसे राष्ट्रभक्त वीर सावरकर की जयंती पर उनके चरणों में कोटि-कोटि नमन है.

भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के मजबूत स्तंभ वीर सावरकर का साहस व संकल्प देश वासियों को प्रेरणा देता रहेगा. उन्होंने कहा कि सावरकर की निडर और स्वाभिमानी प्रकृति ने गुलामी बर्दाश्त नहीं की. मौके पर मुख्य रुप से युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अभिषेक आचार्य, पिंकी मोदक, सोहन सिंह, अमित केशरी, विश्वजीत प्रधान, सिद्धेश्वर सिंहदेव, सुभाष महतो, प्रकाश मुखी समेत काफी संख्या में मौजूद थे.

जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री सह खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा ने स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर को 140वीं जयंती पर नमन किया. नयी दिल्ली स्थित संसद भवन के सेंट्रल हॉल में रविवार को वीर सावरकर की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने वीर सावरकर को प्रखर राष्ट्रवादी और साहस की प्रतिमूर्ति व राष्ट्रभक्त बताया.

Next Article

Exit mobile version