UP MLC Election Result 2022: कानपुर-फतेहपुर सीट से बीजेपी के अविनाश सिंह जीते, सपा को मिली शिकस्त

UP MLC Election Result 2022: कानपुर-फतेहपुर एमएलसी सीट पर मतदान 9 अप्रैल को हुआ. आज यानी 12 अप्रैल को मतगणना है. कानपुर-फतेहपुर सीट से कुल दो प्रत्याशी मैदान में हैं.

By Prabhat Khabar | April 12, 2022 1:00 PM

UP MLC Election Result 2022: कानपुर-फतेहपुर एमएलसी सीट से बीजेपी प्रत्याशी अविनाश सिंह चौहान को जीत मिली हैं. उन्होंने सपा के दिलीप सिंह कल्लू को शिकस्त दी. अविनाश सिंह चौहान को 4619, जबकि सपा के दिलीप सिंह उर्फ कल्लू यादव को 299 मत मिले. यहां 9 अप्रैल को कुल 97.20 फीसदी वोटिंग हुई थी. कानपुर-फतेहपुर सीट से केवल दो प्रत्याशी ही चुनावी मैदान में थे.

बता दें, 9 अप्रैल (शनिवार) को कुल 27 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों के एमएलसी के चुनाव के लिए मतदान हुआ था. इस चुनाव में कुल 95 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. 8 क्षेत्रों से 9 एमएलसी का निर्वाचन निर्विरोध हो चुका है. मतदान के लिए कुल 739 पोलिंग बूथ बनाए गए थे. इस चुनाव में कुल 1,20,657 मतदाता थे.

Also Read: UP MLC Election Result 2022 Live: यूपी एमएलसी चुनाव की 27 सीटों के लिए मतगणना शुरू, जल्द आने लगेंगे रूझान

भाजपा के 36 उम्मीदवारों में से पांच समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता हैं, जो फरवरी-मार्च राज्य चुनावों की पूर्व संध्या पर भगवा खेमे में शामिल हुए थे. इसमें सुल्तानपुर स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र से शैलेंद्र प्रताप सिंह, गोरखपुर-महाराजगंज स्थानीय प्राधिकार से सीपी चंद, बलिया स्थानीय प्राधिकारियों से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के पोते रविशंकर सिंह ‘पप्पू’, झांसी-जालौन-ललितपुर स्थानीय प्राधिकारियों से राम निरंजन और बुलंदशहर स्थानीय अधिकारियों से नरेंद्र भाटी शामिल हैं

Also Read: UP MLC Election 2022: कानपुर-फतेहपुर सीट पर 97.20 फीसदी मतदान, सपा-भाजपा के बीच है मुकाबला

गौरतलब है कि MLC चुनाव को लेकर सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत लगा दी थी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सभी सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा किया था, जिसका असर मतदान के दौरान देखने को मिला.

Next Article

Exit mobile version