UP Chunav 2022: जहां अमित शाह ने संभाली थी प्रचार की कमान, वहां पड़े जमकर वोट, हुआ रिकॉर्ड मतदान

UP Chunav 2022: पलायन को लेकर कैराना सुर्खियों में रहा है. गृहमंत्री अमित शाह ने खुद यहां से भाजपा के प्रचार का जिम्मा संभाला था. विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत की थी. उन्‍होंने 22 जनवरी को को कैराना में डोर टू डोर कैंपेन कर पार्टी के लिए वोट मांगा था.

By Prabhat Khabar | February 11, 2022 10:24 AM

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान हो गया और अब 14 फरवरी दूसरे चरण की वोटिंग होगी. वहीं पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर 62 फीसदी मतदान हुआ. इस चरण में सबसे अधिक वोट कैराना में 75.12 फीसदी और सबसे कम 47.22 प्रतिशत वोट साहिबाबाद में पड़े. बता दें कि शामली जिले के अंतर्गत आने वाली कैराना विधानसभा क्षेत्र से इस चुनाव में सबसे हॉट सीट बन कर उभरी है. BJP के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह (Amit Shah) ने कैराना में ही पार्टी का कमान संभाला था.

बता दें कि चुनाव आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पहले चरण के चुनाव में सबसे ज्‍यादा मतदान कैराना विधानसभा क्षेत्र (Kairana Assembly Seat) में रिकॉर्ड किया गया है. यहां मतदान का प्रतिशत 75.12 रहा. बता दें कि पलायन को लेकर कैराना सुर्खियों में रहा है. गृहमंत्री अमित शाह ने खुद यहां से भाजपा के प्रचार का जिम्मा संभाला था. विधानसभा चुनाव 2022 के लिए प्रचार अभियान की शुरुआत की थी. उन्‍होंने 22 जनवरी को को कैराना में डोर टू डोर कैंपेन कर पार्टी के लिए वोट मांगा था.

Also Read: Varanasi News: देशद्रोह के मामले में कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय को लगा झटका, नहीं मिली जमानत

पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जाट बहुल क्षेत्र में वोट डाले गए। यहां के किसानों ने केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली में हुए प्रदर्शन में हिस्सा लिया था. ऐसे में इस चरण को भाजपा के साथ ही रालोद-सपा गठबंधन के लिए अग्निपरीक्षा माना जा रहा है. पहले चरण की 58 सीटों पर 623 उम्मीदवार हैं. इसमें से 73 महिलाएं अपना भाग्य आजमा रही हैं. 2017 के चुनाव में भाजपा ने पहले चरण की 58 सीटों में से 53 पर जीत हासिल की थी, जबकि सपा और बसपा को दो-दो सीटें मिली थी. राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) का भी एक उम्मीदवार विजयी हुआ.

Next Article

Exit mobile version