मालदा में चोरी के आरोप में आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र कर पीटा, भाजपा ने महिलाओं की सुरक्षा पर उठाया सवाल

यह भयावह घटना पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के पाकुआहाट इलाके में हुई. यहां प्रत्येक मंगलवार को साप्ताहिक बाजार लगता है.

By Shinki Singh | July 22, 2023 11:17 AM

पश्चिम बंगाल के मालदा में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटने की घटना सामने आई है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. भीड़ द्वारा महिलाओं की पिटाई की गई है. इस दौरान उनके कपड़े फाड़ दिए गए. यह भयावह घटना पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के पाकुआहाट इलाके में हुई. यहां प्रत्येक मंगलवार को साप्ताहिक बाजार लगता है. गौरतलब है कि मणिपुर की घटना के बाद में बंगाल में महिलाओं के साथ अमानवीय व्यवहार की जाने वाली घटनाएं लगातार सामने आ रही है.

ममता बनर्जी का दिल ‘टूट’ जाना चाहिए : अमित मालवीय

भाजपा के केंद्रीय सह प्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट किया है कि पश्चिम बंगाल में आतंक का कहर जारी है. मालदा के बामनगोला पुलिस स्टेशन के पाकुआ हाट इलाके में दो आदिवासी महिलाओं को निर्वस्त्र किया गया, प्रताड़ित किया गया और बेरहमी से पीटा गया, जबकि पुलिस मूकदर्शक बनी रही. ममता बनर्जी का दिल ‘टूट’ जाना चाहिए था और वह केवल अपमानजनक होने के बजाय कार्रवाई कर सकती थीं, क्योंकि वह बंगाल की गृह मंत्री भी हैं.

Also Read: ममता बनर्जी के आवास में ‘पुलिस’ लिखी गाड़ी लेकर घुसने की कोशिश कर रहा था युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार चोरी के शक में दोनों महिलाओं की हुई पिटाई

घटना के वक्त इलाके में काफी भीड़भाड़ थी. इसी दौरान लोगों ने बाजार में चोरी के शक में दो महिलाओं को पकड़ लिया और उनके साथ मारपीट की. खबरों के मुताबिक, जिन दोनों महिलाओं पर हमला हुआ, वे मणिकाचक की रहने वाली थीं. हालांकि, अभी तक कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं की गई है. इस बीच यह भी सवाल उठा है कि मौके पर पुलिस क्यों नहीं आई और अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई ?

Also Read: BJP सांसद लाॅकेट चटर्जी का दावा, दो मई के बाद जनता से लिये गये कट मनी का CBI लेगी हिसाब हावड़ा के पांचला में भी महिला के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप तृणमूल पर 

गौरतलब है कि विगत आठ जुलाई को पंचायत चुनाव के मतदान के दिन एक महिला ने आरोप लगाया था कि पांचला में तृणमूल के लगभग 40-50 उपद्रवियों ने उसे मारा-पीटा. उसके साथ अश्लील हरकतें की गयीं और मतदान केंद्र से बाहर फेंक दिया गया. महिला ने कहा : उनलोगों ने मेरे कपड़े फाड़ने की भी कोशिश की. सबके सामने छेड़छाड़ की. मुझे गलत तरीके से छूने की कोशिश की. मैं चाहती हूं कि आरोपियों को सजा मिले और मेरे गांव में शांति रहे.

मालदा में दो महिलाओं को वस्त्रहीन किया गया, कांग्रेस चुप क्यों : स्मृति

पश्चिम बंगाल में दो महिलाओं को वस्त्रहीन करने के मामले में केंद्रीय मंत्री स्मृति ने गंभीर सवाल उठाए हैं. स्मृति ईरानी ने कहा कि राज्य में दो महिलाओं का निर्वस्त्र कर दिया जाता है लेकिन सत्तारूढ़ टीएमसी सरकार ने कोई बयान दिया और न ही कांग्रेस ने कोई सवाल उठाया. ईरानी ने कहा कि सरकार मणिपुर मामले पर संसद में चर्चा चाह रही थी लेकिन मुझे आश्चर्य है कि विपक्ष ने इंकार कर दिया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल के मालदा में जिस तरह दो महिलाओं को वस्त्रहीन किया गया उस पर कांग्रेस कुछ नहीं कह रही है क्योंकि उसको टीएमसी के साथ गठबंधन का लालच है.

मुख्यमंत्री एक महिला होने बाद भी चुप : लॉकेट

पश्चिम बंगाल में एक के बाद एक घटना घट रही है मगर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री एक महिला होने बाद भी चुप हैं. आप बताइए हम लोग कहां जाएंगे. हम लोग भी महिला हैं और हम चाहते हैं कि हमारी बेटियों को बचाया जाए. मणिपुर की बेटी भी देश की बेटी है, पश्चिम बंगाल भी देश में ही है. फिर इस घटना पर कदम क्यों नहीं उठाया जा रहा है. इसके बाद मालदा वाली घटना ने हमें और अशांत कर दिया है. बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं है.

Also Read: BJP सांसद लाॅकेट चटर्जी का दावा, दो मई के बाद जनता से लिये गये कट मनी का CBI लेगी हिसाब