Olympics : 7 पदक जीतकर भारत ने तोड़ा लंदन ओलंपिक का अपना रिकॉर्ड, नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास

Tokyo Olympics 2020 का 15वां दिन भारत के लिए ऐतिहासिक रहा. भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने भारत को पहला गोल्ड दिलाया. इसके साथ ही नीरज ने एथलीट में 125 साल का इतिहास भी बदल दिया. एथलीट में 125 साल बाद भारत को गोल्ड मिला है. इसके साथ ही भारत के खाते में 7वां पदक भी आ गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 7, 2021 9:40 PM

मुख्य बातें

Tokyo Olympics 2020 का 15वां दिन भारत के लिए ऐतिहासिक रहा. भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने भारत को पहला गोल्ड दिलाया. इसके साथ ही नीरज ने एथलीट में 125 साल का इतिहास भी बदल दिया. एथलीट में 125 साल बाद भारत को गोल्ड मिला है. इसके साथ ही भारत के खाते में 7वां पदक भी आ गया है.

लाइव अपडेट

गोल्ड मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा से पीएम मोदी की बात

गोल्ड जीतने के बाद नीरज चोपड़ा से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बात की. पीएम मोदी ने नीरज को गोल्ड जीतने पर बधाई दी और कहा, बिना दबाव के अपने खेल पर ध्यान दें.

गोल्ड जीतने के बाद नीरज चोपड़ा के घर पर मन रहा जश्न

टोक्यो ओलंपिक में भारत के लिए पहला गोल्ड जीतने के बाद नीरज चोपड़ा के पानीपत, हरियाणा स्थित घर पर जश्न का माहौल है.

गोल्ड जीतने पर नीरज चोपड़ा को हरियाणा सरकार देगी, 6 करोड़ रुपये, क्वास 1 की नौकरी

टोक्यो ओलंपिक में पहला गोल्ड मेडल जीतने पर हरियाणा सरकार ने नीरज चोपड़ा को 6 करोड़ रुपये, क्लास 1 की नौकरी देने की घोषणा की है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा, ये बहुत खुशी का पल है. हमारे लिये बहुत बड़ी उपलब्धि है, देश के लिए उपलब्धि है, हरियाणा के लिए उपलब्धि है. उन्होंने कहा, पंचकूला में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर एथलेटिक्स बनाएंगे और उसमें नीरज चोपड़ा को हेड बनाएंगे.

राष्ट्रपति और पीएम मोदी ने नीरज चोपड़ा को गोल्ड जीतने पर दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैवलिन थ्रो में गोल्ड जीतने पर नीरज चोपड़ा को बधाई दी है. इसके साथ ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी ट्वीट कर नीरज को बधाई दी.

नीरज चोपड़ा ने भारत को दिलाया पहला गोल्ड, एथलेटिक्स में बदल दिया 125 साल का इतिहास, भारत के खाते में 7वां पदक

नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहला गोल्ड पदक दिलाया. चोपड़ा ने पहले प्रयास में नीरज ने 87.03 मीटर भाला फेंका, तो दूसरे प्रयास में उन्होंने उससे भी आगे 87.58 मीटर भाला फेंका.

नीरज तीसरे प्रयास में केवल 76.79 मीटर ही फेंक पाये

नीरज लगातार दो प्रयास में शानदार प्रदर्शन करने के बाद तीसरे प्रयास में केवल 76.79 मीटर ही भाला फेंक पाये.

नीरज गोल्ड के बेहद करीब, पहले और दूसरे प्रयास में खुद का रिकॉर्ड तोड़ा

भाला फेंक में नीरज चोपड़ा का शानदार प्रदर्शन जारी है. पहले प्रयास में नीरज ने 87.03 मीटर भाला फेंका, तो दूसरे प्रयास में उन्होंने उससे भी आगे 87.58 मीटर भाला फेंका, नीरज इस समय टॉप पर हैं. इससे पहले निरज ने 86.59 मीटर भाला फेंककर शान के साथ फाइनल में जगह बनायी थी.

भाला फेंक में नीरज चोपड़ा का शानदार प्रदर्शन, खुद का रिकॉर्ड तोड़ा

भाला फेंक में नीरज चोपड़ा का शानदार प्रदर्शन, पहले प्रयास में नीरज ने 87.03 मीटर भाला फेंका और टॉप पर रहे. इससे पहले निरज ने 86.59 मीटर भाला फेंककर शान के साथ फाइनल में जगह बनायी थी.

बजरंग पूनिया ने रेसलिंग में जीता ब्रॉन्ज मेडल, कजाकिस्तान के पहलवान को 8-0 से हराया

भारत के पहलवान बजरंग पूनिया ने टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचते हुए 65 किलो भार वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता. ब्रॉन्ज के लिए हुए मुकालबे में बजरंग ने कजाकिस्तान के रेसलर दौलेट नियाजबेकोव को 8-0 से हराया.

ब्रॉन्ज के लिए कजाकिस्तान के पहलवान से भिड़ेंगे बजरंग पूनिया

रेसलिंग में भारत के पहलवाल बजरंग पूनिया ब्रॉन्ज मेडल के लिए कजाकिस्तान के पहलवान से भिड़ेंगे. दोनों के बीच पहले भी मुकाबला 2019 विश्व चैंपियनशिप सेमीफाइनल में हो चुका है. जिसमें दौलेट नियाजबेकोव ने भारतीय पहलवान को हराया था.

इतिहास बना सकते हैं नीरज

नीरज चोपड़ा का जेवलिन थ्रो का फाइनल मुकाबला 7 अगस्‍त शनिवार को भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे खेला जाएगा. नीरज चोपड़ा बन सकते हैं ट्रैक एंड फील्ड में पहला ओलिंपिक मेडल जीतने वाले भारतीय बन सकते हैं. बता दें कि क्वालिफाइंग में रहे थे नंबर-1 रहे थें.

इतिहास रचने से चूकीं अदिति

गोल्फ में इतिहास रचने से अदिति अशोक बस एक शॉट से चूक गयी हैं. वह मेडल जीतने से मात्र एक शॉट से चूक गयीं. आखिरी शॉट बर्डी के काफी करीब था. वह होल के मुंह पर जाकर रुक गया. अदिति चौथे स्थान पर रहीं.

चौथे स्थान पर पहुंची अदिति

17वें होल में न्यूजीलैंड की Lydia Ko ने बर्डी लगाकर फिर से अदिति को पछाड़ दिया है. अदिति महज कुछ सेंटीमीटर से बर्डी चूकीं और अब चौथे स्थान पर हैं.

चौथे राउंड का मुकाबला जारी

चौथे राउंड का मुकाबला जारी और अदिति अशोक जापान की मोने इनामी के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर चल रही हैं. अमेरिका की नेली कोर्डा पहले नंबर पर हैं.

दूसरे स्थान पर अदिति

आज अदिति को न्यूजीलैंड की लिडिआ को से काफी कड़ी टक्कर मिल रही है. लगातार बर्डी हासिल करने के कारण उन्होंने अदिति को पीछे करते हुए दूसरा स्थान हासिल कर लिया है.

नीरज चोपड़ा आज दिलाएंगे गोल्ड!

आज शनिवार को भाला फेंक (Javelin Throw) एथलीट नीरज चोपड़ा पदक जीत कर इतिहास रच सकते हैं. क्वालीफिकेशन राउंड में चोपड़ा पहले नंबर पर रहे थें. फाइनल में अगर नीरज ने ऐसा ही प्रदर्शन किया तो मेडल पक्का है. वहीं पहलवान बजरंग पुनिया और गोल्फर अदिति अशोक से पदक की उम्मीद है.

गोल्फर अदिति अशोक कर सकती हैं कमाल 

भारतीय गोल्फर अदिति अशोक तोक्यो ओलिंपिक में गोल्फ में भारत के पहले पदक की दावेदार बनी हुई हैं जिन्होंने तीसरे दौर में तीन अंडर 67 स्कोर करके दूसरा स्थान बनाये रखा है. अदिति तीन दौर के बाद 12 अंडर 201 के स्कोर के साथ अकेली दूसरे स्थान पर है. अमेरिका की नैली कोरडा उनसे तीन स्ट्रोक्स आगे है जिन्होंने इस दौर में दो अंडर 69 स्कोर किया.

भारत के आज के कार्यक्रम

  • एथलेटिक्स : नीरज चोपड़ा, पुरुष भाला फेंक फाइनल (भारतीय समयानुसार शाम 4.30 बजे).

  • गोल्फ : अदिति अशोक और दीक्षा डागर, महिलाओं का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले चौथा दौर (भारतीय समयानुसार सुबह तीन बजे).

  • कुश्ती : बजरंग पूनिया, पुरुषों का 65 किग्रा फ्रीस्टाइल कांस्य पदक मैच (भारतीय समयानुसार दोपहर 3.15 बजे).

बजरंग से आज कांस्य की उम्मीद

बजरंग पूनिया को ‘लेग-डिफेंस’ की कमजोरी के कारण बड़े स्तर पर एक बार फिर परेशानी का सामना करना पड़ा जिससे शुक्रवार को वह तीन बार के विश्व चैंपियन हाजी अलीव से पुरुषों के फ्रीस्टाइल 65 किग्रा सेमीफाइनल में हार गये और अब ओलिंपिक खेलों में कांस्य पदक के लिए मुकाबला करेंगे.

इतिहास रचनेसे चूकी पुरुष रिले टीम

भारत की चार गुणा 400 मीटर पुरुष रिले टीम ने शुक्रवार को यहां तोक्यो ओलिंपिक में तीन मिनट 00.25 सेकेंड का समय निकालकर नया एशियाई रिकाॅर्ड बनाया लेकिन फाइनल में जगह बनाने में असफल रही. मोहम्मद अनस याहिया, टॉम नोह निर्मल, राजीव अरोकिया और अमोल जैकब की भारतीय चौकड़ी दूसरी हीट में चौथे स्थान पर रही. भारतीय टीम कुल नौवें स्थान पर रही और इस तरह से आठ टीमों के फाइनल में जगह नहीं बना पायी. दोनों हीट में शीर्ष तीन स्थानों पर रहने वाली टीमें तथा इसके दो सर्वश्रेष्ठ समय निकालने वाली टीमें फाइनल में जगह बनाती हैं.