profilePicture

साउथ स्टार सिद्धार्थ के पोस्ट पर स्वरा भास्कर ने किया मजेदार कमेंट, तो मीडिया यूजर्स बोले- लवस्टोरी शुरु…

Swara Bhaskar and Siddharth viral tweet : बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. स्वरा किसी भी मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखती हैं. इस वजह से कभी उन्हें फैंस का सपोर्ट मिलता है तो कभी उन्हें सोशल मीडिया यूजर ट्रोल करने लगते है. लेकिन इस बार एक्ट्रेस अपने एक ट्वीट को लेकर सुर्खियां बटोर रही है. दरअसल, साउथ एक्टर सिद्धार्थ (Siddharth) ने बताया कि लोग उन्हें 'साउथ की स्वरा भास्कर' कहते है, जिसका एक्ट्रेस ने मजेदार जवाब दिया. अब दोनों की बातों मीडिया यूजर्स को काफी भा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2021 11:00 AM
an image

Swara Bhaskar and Siddharth viral tweet : बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं. स्वरा किसी भी मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखती हैं. इस वजह से कभी उन्हें फैंस का सपोर्ट मिलता है तो कभी उन्हें सोशल मीडिया यूजर ट्रोल करने लगते है. लेकिन इस बार एक्ट्रेस अपने एक ट्वीट को लेकर सुर्खियां बटोर रही है. दरअसल, साउथ एक्टर सिद्धार्थ (Siddharth) ने बताया कि लोग उन्हें ‘साउथ की स्वरा भास्कर’ कहते है, जिसका एक्ट्रेस ने मजेदार जवाब दिया. अब दोनों की बातों मीडिया यूजर्स को काफी भा रही है.

तमिल सुपरस्टार सिद्धार्थ अक्सर अपने विचार सोशल मीडिया पर रखते हैं. उन्होंने हाल ही में ट्वीट किया, हिंदी बोलने वाली जनता मुझे साउथ का स्वरा बोलती है. बता देना चाहता हूं…मैं कहीं भी कभी भी स्वरा बनकर खुश हूं. वह बहुत अच्छी और क्यूटी है. एक्टर का ये ट्वीट देखने के बाद स्वरा भास्कर ने भी काफी मजेदार कमेंट किया.

You are India ka Siddharth and we are soooooo thankful for you! ♥️
Also, hey Hottie! 🤓🤓😍😍 https://t.co/u03BsphkF6

— Swara Bhasker (@ReallySwara) May 6, 2021

स्वरा सिद्धार्थ के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखती है, आप इंडिया के सिद्धार्थ हो और हम इसके लिए आपके बहुत शुक्रगुजार हैं. साथ ही, हे हॉटी. स्वरा और सिद्धार्थ के कॉमेंट्स देखकर फैंस भी पीछे नहीं हटे. इसके बाद ट्विटर पर सोशल मीडिया यूजर्स एक के बाद एक मजेदार कमेंट करने लगे.

ट्विटर पर एक मीडिया यूजर ने लिखा, और यहां नार्थ इंडिया साउथ इंडिया से मिलते हुए. एक अन्य यूजर ने लिखा, लवस्टोरी शुरु. एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, ट्विटर पर बना दी जोड़ी. बता दें कि सिद्धार्थ ‘रंग दे बसंती’ और ‘चश्मेबद्दूर’ जैसी हिंदी फिल्मों में अपनी जबरदस्त एक्टिंग दिखा चुके है.

Twitter be bana di Jodi

— Sid (@sdhanjani) May 6, 2021

Aur yaha North India or South India se milte hue 😁

— Shah Rukh Khan (@KShahrukh2121) May 6, 2021

बता दें कि स्वरा भास्‍कर हमेशा कई गंभीर मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं. फिल्मों की बात करें तो वो अबतक ने ‘रांझणा’, ‘तनु वेड्स मनु’, ‘निल बटे सन्नाटा’ और ‘वीरे दी वेडिंग’ में नजर आ चुकी है. जल्द ही एक्ट्रेस फिल्म ‘चार यार’ में काम करने वाली है.

संबंधित खबर

Dog Secrets: दिल की धड़कन और आपकी मूड तक पढ़ लेते हैं कुत्ते! साइंस ने खोला राज, जानें कैसे

Soya Oats Tikki Recipe: सुबह का पावरफुल और एनर्जेटिक स्टार्ट, 10 मिनट में बनाएं टेस्टी एंड ऑयल-फ्री सोया ओट्स टिक्की

सूर्या हांसदा का एनकाउंटर नहीं, मर्डर हुआ है, झारखंड पुलिस पर बाबूलाल मरांडी का गंभीर आरोप

भारत में बिस्कुट बेचता है जिन्ना का नाती, 48 साल में खड़ा कर दिया अरबों का कारोबारी साम्राज्य

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version