T20 World Cup 2022: सेमीफाइनल टिकट के लिए आज श्रीलंका से भिड़ेगी इंग्लैंड टीम, देखें संभावित प्लेइंग XI

टी20 वर्ल्ड कप में आज इंग्लैंड और श्रीलंका की टीम आमने-सामने होगी. यह मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में दोपहर 1.30 बजे मुकाबला शुरू होगा. इंग्लैंड के लिए यह बेहद अहम मुकाबला है.

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज (5 नवंबर) श्रीलंका और इंग्लैंड (SL vs ENG) के बीच भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा. इंग्लैंड के लिए यह बेहद अहम मुकाबला है. इंग्लैंड टीम इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच सकती है. वहीं श्रीलंका की टीम पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. ऐसे में वह जीत के साथ वर्ल्ड कप से विदाई लेना चाहेगी. तो आइए जानते हैं कैसी हो सकती है दोनों टीमों कि प्लेइंग XI और वेदर-पिच रिपोर्ट.

सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती है इंग्लैंड टीम

इंग्लैंड ने अपने पिछले टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले में न्यूजीलैंड को हराकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की. इसके साथ टीम 5 अंकों के साथ अंकतालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. अगर वह इस मैच में श्रीलंका टीम को हरा देती है तो सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली ग्रुप 1 से दूसरी टीम बन जाएगी. इंग्लैंड टीम नेट रन रेट में ऑस्ट्रेलिया टीम से काफी आगे है. दूसरी ओर श्रीलंकाई टीम ने भी पिछले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए अफगानिस्तान टीम को 6 विकेट से मात दी है. टीम फिलहाल 4 अंको के साथ अंकतालिका में चौथे स्थान पर है. दोनों टीम इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी.

Also Read: Virat Kohli Birthday: जानें क्यों पूरी रात रोये थे ‘किंग कोहली’, जन्मदिन के मौके पर पढ़ें उनसे जुड़े Facts
वेदर-पिच रिपोर्ट

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की पिच पर बल्लेबाजों को काफी फायदा मिलता है. यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादातर मैच में जीत हासिल की है. इसलिए टॉस जीतकर इस पिच पहले बल्लेबाजी करना सही निर्णय रहेगा. इस पिच का औसत स्कोर 160 है. वहीं मौसम की बात करें तो मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की भी संभावना है.

कब और कहां देखें लाइव

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच टी20 वर्ल्ड कप सुपर-12 का 27वां मैच खेला जाएगा. यह मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में 1.30 बजे खेला जाएगा. इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर किया जाएगा. वहीं इसकी लाइव स्ट्रमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.

श्रीलंका संभावित प्लेइंग XI

पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), भानुका राजपक्षे, वणिंदो हसरंगा, प्रमोद मदुशन, महेश तीक्षणा, लाहिरू कुमारा, कसुन रजिथा

Also Read: T20 World Cup: सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी न्यूजीलैंड, दूसरे नंबर के लिए जंग जारी
इंग्लैंड संभावित प्लेइंग XI

जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), अलेक्स हेल्स, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, सैम करन, डेविड मलान, क्रिस वोक्स, आदिल राशिद, मार्क वुड

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Sanjeet Kumar

A sports enthusiast with a keen interest in Cricket and Football. Highly self-motivated and willing to contribute ideas and learn new things.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >