बंगाल में सबसे ज्यादा 74,553 वोटर के नाम चौरंगी में कटे, ममता बनर्जी के विधानसभा में 44,787
SIR Draft Roll West Bengal: पश्चिम बंगाल में एसआईआर के बाद चुनाव आयोग ने मसौदा सूची का प्रकाशन कर दिया है. बंगाल में सबसे ज्यादा 74,553 वोटर के नाम कोलकाता के चौरंगी विधानसभा क्षेत्र में कटे हैं. इस सीट से ममता बनर्जी के करीबी नेता सुदीप बंद्योपाध्याय की पत्नी नयना बंद्योपाध्याय चुनाव लड़तीं हैं. ममता बनर्जी के निर्वाचन क्षेत्र भवानीपुर में 44 हजार से अधिक नाम काटे गये हैं. शुभेंदु अधिकारी और बंगाल सरकार के प्रभावशाली मंत्रियों के क्षेत्र में कितने मतदाताओं के नाम कटे हैं, यहां पढ़ें.
Table of Contents
SIR Draft Roll West Bengal: चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2026 से पहले एसआईआर मसौदा सूची का प्रकाशन कर दिया है. 58 लाख से अधिक लोगों के नाम मतदाता सूची से काट दिये गये हैं. चुनाव आयोग ने जो आंकड़े जारी किये हैं, कई सीटें ऐसी हैं, जहां तृणमूल कांग्रेस का प्रभाव है. मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी के विधानसभा क्षेत्र भवानीपुर भी ऐसा ही क्षेत्र है.
नंदीग्राम में 10,599 मतदाताओं के नाम काटे गये
भवानीपुर, जहां से ममता बनर्जी चुनी गयीं हैं, में 44,787 लोगों के नाम वोटर लिस्ट से काट दिये गये हैं. वहीं, नंदीग्राम विधानसभा सीट, जहां से ममता बनर्जी ने वर्ष 2021 का चुनाव लड़ा था, में 10,599 वोटर्स के नाम मतदाता सूची से काट दिये गये हैं. नंदीग्राम में भाजपा के टिकट पर शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को पराजित किया था.
चौरंगी विधानसभा क्षेत्र में कटे सबसे ज्यादा वोटर के नाम
भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में जनवरी 2025 में 2,06,295 मतदाता सूचीबद्ध थे. इनमें से 44,787 नाम हटा दिये गये. नंदीग्राम में 2,78,212 मतदाताओं में से 10,599 के नाम काट दिये गये. पश्चिम बंगाल के 294 विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक 74,553 मतदाताओं के नाम उत्तर कोलकाता के चौरंगी में काटे गये हैं. इस विधानसभा का नेतृत्व तृणमूल कांग्रेस की नेता नयना बंद्योपाध्याय करतीं हैं.
फिरहाद हकीम के क्षेत्र में 63,730 मतदाता नहीं दे सकेंगे वोट
पश्चिम बंगाल सरकार के वरिष्ठ मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम के निर्वाचन क्षेत्र कोलकाता पोर्ट से 63,730 नाम हटाये गये हैं. मंत्री आरूप विश्वास के चुनाव क्षेत्र टॉलीगंज में 35,309 नाम हटाये गये हैं. जिन अन्य क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर मतदाताओं के नाम हटाये गये हैं, उनमें शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु का निर्वाचन क्षेत्र दमदम (33,862 नाम), वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य के चुनाव क्षेत्र उत्तर दमदम (33,912 नाम) और मंत्री इंद्रनील सेन के निर्वाचन क्षेत्र चंदननगर (25,478 नाम) शामिल हैं.
बंगाल से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जिला स्तर पर सबसे अधिक नाम दक्षिण 24 परगना में हटाये गये
जिला स्तर पर सबसे अधिक 8,16,047 नाम दक्षिण 24 परगना में हटाये गये. मतदाता सूची में इस व्यापक संशोधन की तुलना बिहार से की जा रही है, जहां इस वर्ष की शुरुआत में इसी तरह की विशेष गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया में लगभग 65 लाख मतदाताओं के नाम मसौदा सूची से बाहर कर दिये गये थे. राजनीतिक दलों ने इसका जोरदार विरोध किया था.
इन लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाये गये
- 24 लाख से अधिक ‘मृत’ मतदाता
- 12 लाख से अधिक मतदाता जो अपने पंजीकृत पते पर नहीं मिले
- 20 लाख मतदाता अपने पिछले निर्वाचन क्षेत्रों में नहीं रह रहे
- 1.38 लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में 2 बार दर्ज हैं
- 57,000 से अधिक मतदाताओं के नाम गणना के दौरान सामने आयी अन्य जटिलताओं के आधार पर हटोय गये
- 7,08,16,631 मतदाताओं के नाम हो सकते हैं मसौदा मतदाता सूची में
SIR Draft Roll West Bengal: चुनाव आयोग ने जारी की बूथवार विस्तृत सूची
पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव की संभावना को देखते हुए मतदाता सूची का मसौदा, बूथवार विस्तृत सूची, जिसमें हटाये गये मतदाताओं के नाम और हटाने के कारण शामिल हैं, पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) की वेबसाइट, निर्वाचन आयोग के मतदाता पोर्टल और ईसीआईएनईटी ऐप पर उपलब्ध करा दिये गये हैं.
58 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाये गये
निर्वाचन आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के बाद मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मतदाता सूची का मसौदा प्रकाशित किया. अधिकारियों ने बताया कि मृत्यु, पलायन और गणना प्रपत्र जमा नहीं करने सहित विभिन्न कारणों से 58,20,898 लोगों के नाम मतदाता सूची से हटा दिये गये हैं. राज्य में मतदाताओं की संख्या 7.66 करोड़ से घटकर 7.08 करोड़ रह गयी है. प्रभावित मतदाताओं के लिए सुनवाई की प्रक्रिया लगभग एक सप्ताह में शुरू होगी. बंगाल में 4 नवंबर से 11 दिसंबर तक एसआईआर अभ्यास के बाद मसौदा मतदाता सूची जारी की गयी है.
बंगाल के बड़े नेता और ऐसे क्षेत्र जहां सबसे ज्यादा मतदाताओं के नाम काटे गये
| नेता का नाम | विधानसभा क्षेत्र | हटाये गये वोटर की संख्या |
|---|---|---|
| ममता बनर्जी | भवानीपुर | 44,787 |
| शुभेंदु अधिकारी | नंदीग्राम | 10,599 |
| नयना बंद्योपाध्याय | चौरंगी | 74,553 |
| फिरहाद हकीम | कोलकाता पोर्ट | 63,730 |
| अरूप विश्वास | टॉलीगंज | 35,309 |
| ब्रात्य बसु | दमदम | 33,862 |
| चंद्रिमा भट्टाचार्य | उत्तर दमदम | 33,912 |
| इंद्रनील सेन | चंदननगर | 25,478 |
इसे भी पढ़ें
पश्चिम बंगाल में गायब हो गये 58 लाख मतदाता! चुनाव से पहले जारी हुई मसौदा सूची
SIR Bengal : ममता बनर्जी के विधानसभा क्षेत्र से हटाए गए 44 हजार से ज्यादा नाम, बढ़ सकती है टेंशन
बंगाल में 1.5 करोड़ वोटर के नाम काटने के निर्देश! ममता बनर्जी का अमित शाह पर विवादित बयान
कोलकाता के रेड-लाइट इलाकों में यौनकर्मियों के लिए एसआईआर शिविर का आयोजन
चाहे वे मेरा गला काट दें…, मुर्शिदाबाद में एनआरसी और डिटेंशन सेंटर पर ममता बनर्जी का बड़ा बयान
