IRCTC : बरौनी तक चलेगी सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन एवं इसीआर रेलवे, हाजीपुर के महाप्रबंधक के साथ गुरुवार को स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक हुई. हाजीपुर मुख्यालय में हुई बैठक की अध्यक्षता महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने की.

By Prabhat Khabar | December 16, 2023 6:11 AM

धनबाद होकर चलने वाली सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस अलग-अलग दिनों में दरभंगा के बदले बरौनी तक जायेगी. वापसी में बरौनी से सिकंदराबाद तक चलेगी. रेलवे की ओर से बताया गया है कि दक्षिण मध्य रेल में होने वाले मेंटनेंस कार्याें को लेकर 16 व 19 दिसंबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस बरौनी तक जायेगी. वापसी में 19 व 22 दिसंबर को चलने वाली ट्रेन संख्या 17006 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस बरौनी से चलेगी.

स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक में यूनियन ने उठाये कई मुद्दे

ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन एवं इसीआर रेलवे, हाजीपुर के महाप्रबंधक के साथ गुरुवार को स्थाई वार्ता तंत्र की बैठक हुई. हाजीपुर मुख्यालय में हुई बैठक की अध्यक्षता महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने की. इस दौरान कर्मचारियों की ओर से पक्ष की अध्यक्षता इसीआरकेयू के केंद्रीय अध्यक्ष डीके पाण्डेय ने की. इसीआरकेयू की ओर से महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव, अपर महामंत्री सह धनबाद मंडल पीएनएम इंचार्ज मो जियाउद्दीन तथा अन्य केंद्रीय पदाधिकारियों ने कर्मचारियों से जुड़े कई मुद्दों को रखा.

Also Read: धनबाद में शीतलहर जारी, न्यूनतम तापमान दो डिग्री बढ़ा

Next Article

Exit mobile version