Sarkari Naukri 2023: क्रय एवं भंडारण निदेशालय में ग्रुप-सी के 65 पदों पर करें आवेदन

Sarkari Naukri 2023: भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के क्रय एवं भंडारण निदेशालय की ओर से ग्रुप-सी के अंतर्गत जूनियर पर्चेज असिस्टेंट/ जूनियर स्टोर कीपर के 65 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गये हैं.

By Prachi Khare | April 28, 2023 8:10 PM

Sarkari Naukri 2023: भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा विभाग के क्रय एवं भंडारण निदेशालय की ओर से ग्रुप-सी के अंतर्गत जूनियर पर्चेज असिस्टेंट/ जूनियर स्टोर कीपर के 65 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये गये हैं. चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति मुंबई और देश भर के विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों में की जायेगी.

पदों का विवरण

कुल 65 पदों में सामान्य के 12, अन्य पिछड़ा वर्ग के 8, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 22, अनुसूचित जाति के 23 पद शामिल हैं.

योग्यता

जूनियर पर्चेज असिस्टेंट/ जूनियर स्टोर कीपर पदों के लिए मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से साइंस या कॉमर्स में ग्रेजुएशन डिग्री या इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करनेवाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा

आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम और 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए, यानी उम्मीदवार का जन्म 15 मई, 1996 से 15 मई, 2005 के बीच हुआ हो. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जायेगी.

आवेदन शुल्क

आवेदन करते समय 200 रुपये फीस का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, भूतपूर्व कर्मचारी और दिव्यांग एवं महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गयी है.

कैसे करें आवेदन

इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट dpsdae.formflix.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

अंतिम तिथि

15 मई, 2023.

अन्य जानकारी के लिए देखें

https://dpsdae.formflix.in/notification.php