profilePicture

सारा अली खान ने आशिकी 3 में कार्तिक आर्यन संग काम करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘काम करना अच्छा लगेगा लेकिन…’

सारा अली खान पहले से ही अनुराग के साथ उनकी दूसरी फिल्म मेट्रो इन डिनो में काम कर रही हैं. एंथोलॉजी फिल्म आधुनिक भारत में चार प्यार भरी और दिल को छू लेने वाली आपस में जुड़ी हुई कहानियों की कहानी बताएगी.

By Budhmani Minj | March 31, 2023 9:13 PM
an image

लव आज कल में एक साथ अभिनय करने के बाद फैंस सारा अली खान और कार्तिक आर्यन को फिर से बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक हैं. कार्तिक की आने वाली फिल्म आशिकी 3 में अभी भी फीमेल लीड नहीं है और कई प्रशंसक सारा के नाम को लेकर कयास लगा रहे हैं. अभिनेता ने हाल ही में साझा किया कि वह कार्तिक के साथ फिल्म में काम करना पसंद करेंगी लेकिन उन्हें अभी तक फिल्म की पेशकश नहीं की गई है. आशिकी 3 की शूटिंग दिसंबर में अनुराग बसु के साथ निर्देशक के रूप में शुरू होने की उम्मीद है.

मेट्रो इन डिनो में नजर आयेंगी सारा अली खान

सारा अली खान पहले से ही अनुराग के साथ उनकी दूसरी फिल्म मेट्रो इन डिनो में काम कर रही हैं. एंथोलॉजी फिल्म आधुनिक भारत में चार प्यार भरी और दिल को छू लेने वाली आपस में जुड़ी हुई कहानियों की कहानी बताएगी. इसमें आदित्य रॉय कपूर, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख भी हैं. दोनों फिल्मों में टी-सीरीज के साथ एक कॉमन को-प्रोड्यूसर भी है.

आशिकी 3 की पेशकश नहीं की गई है

कनेक्ट एफएम के लिए फरीदून शहरयार से बात करते हुए सारा ने शेयर किया, “मुझे अभी तक आशिकी 3 की पेशकश नहीं की गई है, लेकिन मुझे अच्छा लगेगा. अगर मुझे फिल्म की पेशकश की जाती है, तो हां निश्चित रूप से इसे करूंगी.”

आशिकी की तीसरी फ्रेंचाइजी है

आशिकी फ्रेंचाइजी की शुरुआत 1990 में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल के साथ हुई थी. महेश भट्ट द्वारा निर्देशित यह एक म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर बन गई. विशेष फिल्म्स ने 2013 में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर अभिनीत आशिकी 2 के साथ फ्रेंचाइजी बनीं. मोहित सूरी ने सीक्वल का निर्देशन किया था जो अपने संगीत के लिए भी जाना जाता था.

कार्तिक आर्यन ने की थी अनाउंसमेंट

कार्तिक आर्यन ने घोषणा की थी कि वह सितंबर 2022 में फ्रेंचाइजी का हिस्सा होंगे. उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा किया था, “अब तेरे बिन जी लेंगे हम/ जहर जिंदगी का पी लेंगे हम # आशिकी 3. यह दिल दहला देने वाला है !! माई फर्स्ट विद बासु दा (अनुराग बसु). जबकि संगीत प्रीतम द्वारा तैयार किया जाएगा, फिल्म में कार्तिक की रूचि को अंतिम रूप दिया जाना बाकी है.

Also Read: ‘राम लीला’ के सेट पर अपने पहले दिन को लेकर शरद केलकर ने किया खुलासा, कहा- कितने पैसे बर्बाद हो रहे हैं…
गैसलाइट में नजर आ रही हैं सारा अली खान

चित्रांगदा सिंह और विक्रांत मैसी के साथ सारा की नवीनतम फिल्म गैसलाइट अब डिज्नी + हॉटस्टार पर देखी जा सकती है. इस साइकोलॉजिकल थ्रिलर का निर्देशन पवन कृपलानी ने किया है. सारा फिलहाल होमी अदजानिया की अगली फिल्म मर्डर मुबारक पर काम कर रही हैं, जिसमें करिश्मा कपूर भी हैं.

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version