चक्रधरपुर में ट्रक चालक से लूटकांड का पुलिस ने किया खुलासा, 3 लोग गिरफ्तार

चक्रधरपुर पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ट्रक चालक से लूटकांड की घटना का खुलासा किया है. पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही सभी लूट के पैसे भी बरामद किया गया है.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 2, 2023 2:59 PM

चक्रधरपुर, रवि कुमार : पश्चिमी सिंहभूम के ट्रक को रोककर चालक से दिनदहाड़े लूट की घटना के मामले में चक्रधरपुर पुलिस ने 12 घंटा में उद्भेदन कर दिया है. इस मामले में चक्रधरपुर पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर पैसा बरामद किया है. घटना के संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कपिल चौधरी ने चक्रधरपुर थाना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले का विस्तार जानकारी दिया. उन्होंने बताया कि एक मई को रांची- चाईबासा मुख्य मार्ग के चक्रधरपुर स्थित ऑस्फोर्ड आई अस्पताल के पास बाइक सवार तीन अपराधकर्मीयों के द्वारा एक ट्रक को रोककर चालक से 23,050 रुपये छिन लिया गया था. इस सबंध में चक्रधरपुर थाना कांड संख्या- 79/23 दिनांक 1 मई 2023 धारा- 392 भादवि के अंतर्गत तीन अज्ञात अभियुक्तो के विरुद्ध कांड दर्ज किया गया था.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पश्चिमी सिंहभूम जिले के एसपी आशुतोष शेखर व चक्रधरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कपिल चौधरी के निर्देशन में टीम का गठन किया गया. पुलिस के द्वारा तकनिकी साक्ष्य के आधार पर छापामारी करते हुए कांड में शामिल तीन अभियुक्तो को 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से कांड में प्रयुक्त बाइक और ट्रक चालक से छीना हुआ रुपये बरामद किया गया है.

गिरफ्तार युवकों में यह लोग शामिल

गिरफ्तार युवकों में सभी चाईबासा जिला मुख्यालय का आरोपी है. इसमें चाईबासा बड़ी बाजार बरकंदाज टोली निवासी आदिल रसिद, मोहम्मद शाहिद अनवर और बड़ी बाजार हिंद चौक निवासी मुर्तवीर हुसैन शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से लूट में इस्तेमाल किया गया बाइक, चालक से लूटा गया रुपया एवं कागजात और कांड को अंजाम देते समय पहना हुआ वस्त्र को बरामद किया है.

छापामारी अभियान में कई लोग शामिल

छापामारी अभियान में चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार, चाईबासा सदर थाना प्रभारी प्रविण कुमार, चाईबासा मुफस्सिल थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक, दोनों थाना के पुलिस और चक्रधरपुर थाना का पुलिस शामिल थे.

Also Read: पलामू हत्या मामले में एक आरोपी को आजीवन कारावास की सजा, 40 हजार लगाया जुर्माना

Next Article

Exit mobile version