Kanpur News: कानपुर में ट्रैक्टर-बाइक की जोरदार भिड़ंत, दोस्त के यहां जा रहे दो युवक जिंदा जले

कानपुर में एक ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में दो बाइक सवारों की जलकर मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2021 7:28 AM

Kanpur News: यूपी के कानपुर से सड़क हादसे की एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर में दो बाइक सवारों की जलकर मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं. साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

चौबेपुर के पास की घटना

दरअसल, घटना चौबेपुर के भौसना गांव के पास की है, जहां एक ट्रैक्टर और बाइक की टक्कर हो गई. हादसा इतना भीषण था कि दोनों बाइक सवारों को बचने तक का टाइम नहीं मिला, दोनों युवक की जिंदा जलने से मौत हो गई.

आग में जिंदा जले दोनों युवक

दोनों मृतकों की पहचान श्रवण और ब्रजेश के रूप में की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद युवक ट्रैक्टर के नीचे फंस गए थे, वहीं दूसरी और हादसे में क्षतिग्रस्त हुई बाइक से पेट्रोल निकलकर फैल गया, जिसमें बाइक और ट्रैक्टर को आग की लपटों ने घेर लिया, इसी आग में दोनों युवक जिंदा जल गए.

दोस्त के यहां कार्यक्रम में जा रहे थे युवक

मिली जानकारी के मुताबिक, दोनों युवक अपने किसी दोस्त के यहां कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक युवकों के आक्रोशित परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया, जिन्हें पुलिस ने जैसे-तैसे समझाकर घर भेज दिया गया.