बिहार के औरंगाबाद में सड़क किनारे बैठी 5 महिलाओं को कार ने कुचला, 3 की मौत, 2 गंभीर

Road accident in Aurangabad बिहार के औरंगाबाद में सड़क किनारे खाना खा रहे 5 महिलाओं को कुचल दिया. जिसमें 3 की मौत हो गई, जबकि 2 जख्मी हो गए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2021 6:05 PM

पटना. तेज रफ्तार कार ने औरंगाबाद (Road accident in Aurangabad) में रोपनी कर सड़क किनारे दोपहर का खाना खा रहे महिला मजदूरों को रौंद दिया. इस घटना में तीन महिलाओं की मौत हो गयी,जबकि दो महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. यह घटना NH-139 के भरथौली मोड़ के पास की है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि पांचों महिलाएं खेत में काम करने के बाद सड़क किनारे आराम कर रही थीं. इसी क्रम में औरंगाबाद-पटना हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रही कार ने पांचों को रौंदते हुए निकल गई. इस हादसे की सूना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ गई. आनन-फानन दोनों जख्मी महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

घटना शुक्रवार की दोपहर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लखनीखाप व खैरा-खैरी गांव के बीच की है. मृतकों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कठौतिया गांव निवासी विजय पासवान की पत्नी मुनी देवी,पुत्री ज्योति कुमारी और रामाधार पासवान की पत्नी मुन्ना देवी शामिल हैं. जो घायल है उनका नाम प्रमिला कुमारी,रीता देवी और रूक्मणिया कुंवर है. इन सभी का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है.डॉक्टरों की माने तो घायलों में दो की हालत गंभीर है. इस वजह से उन्हें रेफर किया गया है.इधर घटना की सूचना पर कठौतिया गांव से परिजन व गांव वाले घटनास्थल पर पहुंच कर हंगामा कर रहे हैं.स्थानीय लोगों ने NH-139 जाम कर दिया है और बवाल मचा रहे हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रही है.

Next Article

Exit mobile version