गणतंत्र दिवस पर जामनगर की स्पेशल पगड़ी में दिखे पीएम नरेंद्र मोदी, हर साल रहा है खास लुक

PM Modi Republic Day Special Pagadi: भारत 72 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस खास अवसर पर पीएम मोदी ने दिल्ली के नेशनल वॉर मेमोरियल पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पीएम एक स्पेशल पगड़ी में दिखे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 26, 2021 1:04 PM

PM Modi Republic Day Special Pagadi: भारत 72 वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस खास अवसर पर पीएम मोदी ने दिल्ली के नेशनल वॉर मेमोरियल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान पीएम एक स्पेशल पगड़ी में दिखे. पीएम मोदी ने जामनगर के शाही परिवार से उपहार में मिली पगड़ी को पहना था. कई बार पीएम मोदी साफा में दिख चुके हैं. इस बार उनका अलग लुक देखा गया.

Also Read: राजपथ परेड के शो स्टॉपर राफेल जेट, वर्टिकल चार्ली से बांधा समां, ‘फ्लाइंग हॉरर’ को कितना जानते हैं आप?
जामनगर फैमिली का स्पेशल उपहार

पीएम नरेंद्र मोदी को गणतंत्र दिवस पर स्पेशल पगड़ी गुजरात के जामनगर की रॉयल फैमिली ने उपहार में दिया था. जामनगर रॉयल फैमिली की दुनियाभर में काफी इज्जत है. जामनगर के राजा महाराज जाम साहब दिग्विजय ने द्वितीय विश्व युद्ध में एक हजार बच्चों को पोलैंड से बचाया था. आज भी पोलैंड के शरणार्थी जामनगर को प्यार से लिटिल पोलैंड के नाम से पुकारते हैं. इस पर एक फिल्म भी बनी है.


Also Read: Republic Day Parade LIVE: राफेल के फ्लाई पास्ट से राजपथ परेड संपन्न, संस्कृति और सैन्य ताकत का भी प्रदर्शन
हर साल पीएम मोदी का अलग लुक

पीएम मोदी हर साल गणतंत्र दिवस पर अलग-अलग पगड़ी में दिख चुके हैं. पिछले साल पीएम मोदी ने बंधनी पगड़ी पहना था. इसके पहले 2019 में पीली पगड़ी को पहना था. साल 2018 में पीएम मोदी कई रंगों वाली पगड़ी को पहने गणतंत्र दिवस समारोह में दिखे थे. 2017 में पीएम मोदी ने गुलाबी रंग का साफा बांधा था. खास बात यह है कि पीएम नरेंद्र मोदी हर साल अलग-अलग लुक में दिखते रहे हैं.

Posted : Abhishek.

Next Article

Exit mobile version