Arunachal Pradesh Accident: ट्रक खाई में गिरा, असम के 18 मजदूरों की मौत, 3 लापता; पीएम मोदी ने मुआवजे की घोषणा की
Arunachal Pradesh Accident: अरुणाचल प्रदेश में एक ट्रक के खाई में गिरने से असम के तिनसुकिया जिले के कम से कम 18 मजदूरों की मौत हो गई. हादसे में 3 लोग अब भी लापता हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है और मुआवजे की घोषणा कर दी है.
Arunachal Pradesh Accident: रक्षा मंत्रालय के पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने बताया कि राज्य के पूर्वी हिस्से में स्थित अंजॉ जिले के हयूलियांग-चागलागम रोड पर यह दुर्घटना 8 दिसंबर को हुई. ट्रक पर तिनसुकिया जिले के 22 मजदूर सवार थे. दुर्गम इलाका चागलागम से लगभग 12 किलोमीटर दूर है. हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई और 3 लोग लापता हैं.
पीएमओ ने मुआवजे की घोषणा की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया और मुआवजे की घोषणा भी की. पीएमओ ने एक्स में लिखा- अरुणाचल प्रदेश के अंजॉ जिले में एक हादसे में लोगों की जान जाने से दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करता हूं. PMNRF से हर मृतक के परिवार को 2 लाख रुपये का मुआवज़ा दिया जाएगा. घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे.
दुर्घटना की जानकारी किसी को नहीं थी
दुर्घटना की जानकारी किसी भी स्थानीय एजेंसी, ठेकेदार या नागरिक को नहीं थी. बयान के अनुसार एकमात्र जीवित बचे व्यक्ति ने जब आपबीती सुनाई तभी इसकी जानकारी मिली. उन्होंने बताया, 18 शव देखे गए हैं और उन्हें निकाला जा रहा है. हयूलियांग के एडीसी ने अंजॉ के एसपी (पुलिस अधीक्षक) को सूचित कर दिया है, जो घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं.
अरुणाचल प्रदेश में एक छात्रावास के निर्माण के लिए गए थे मजदूर
घटनास्थल की ओर रवाना हो रहे तिनसुकिया क्षेत्राधिकारी जयदीप राजक ने पीटीआई से कहा, शुरुआती जानकारी के अनुसार ये मजदूर हयूलियांग में निजी ठेकेदार के लिए एक परियोजना में काम कर रहे थे. वे एक डंपर में यात्रा कर रहे थे जो सड़क से लगभग 1000 फुट गहरी खाई में गिर गया. तिनसुकिया के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मयंक कुमार ने बताया कि जिले के 22 मजदूर अरुणाचल प्रदेश में एक छात्रावास के निर्माण के लिए गए थे.
